वर्ल्ड कप में क्रिकेटरों के साथ पत्नियों और गर्लफ्रेंड को यात्रा करने की अनुमति पर चल रही बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने दिलचस्प खुलासा किया है. सकलेन ने बताया कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को होटल के कमरे में अलमारी में छिपाया था.
सकलेन ने कहा, '1999 वर्ल्ड कप दौरान हम अपनी पत्नियों और परिवार के साथ सफर कर रहे थे और टूर्नामेंट का पूरा मजा आ रहा था. सेमीफाइनल से पहले हमारी टीम मैनेजमेंट ने कहा कि अब पत्नियों को साथ रहने की इजाजत नहीं है. मैंने अपनी पत्नी सना से कहा कि तुम घर नहीं जाओगी और यही रहोगी. वह मेरे साथ होटल के कमरे में रहती थी. मैनेजर या कोच के आने पर मैं उसे अलमारी में छिपने के लिए कह देता था.'
उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'जब साथी खिलाड़ी अजहर महमूद और मोहम्मद युसूफ एक दिन कमरे में आ गए और कुछ मिनट बाद ठहाके लगाने लगे. हालांकि वह जानते थे कि मेरी पत्नी कमरे में है और वह अलमारी से बाहर आ सकती है.'
सकलेन ने 2001 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में युसूफ के साथ हुई बहस का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'मैं और युसूफ क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले ताश खेल रहे थे. हमारे बीच बहस हो गई और फिर मैने उससे माफी मांगी. अगले दिन युसूफ बल्लेबाजी कर रहा था और मैं मैदान पर गया. मैंने पूछा कि क्या तुमने मुझे माफ कर दिया है. हमें यह मसला हल करना होगा, लेकिन वह मुझसे बात ही नहीं करना चाहता था.'
बतौर सकलेन, 'मैंने युसूफ को कहा ठीक है, मैं तुम्हारे पास नहीं खड़ा रहूंगा. न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज ने मुझे गेंद फेंकी और एक ऊंचा शॉट खेलकर मैंने चौका लगा दिया. ड्रेसिंग रूम में सब हैरान रह गए क्योंकि मुझे युसूफ का साथ देने के लिए टिक कर खेलना था. मैंने युसूफ से कहा कि अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगे तो हर गेंद पर मैं ऐसे ही लप्पे लगाऊंगा. उसने कहा कि जो करना है करो.'
उन्होंने आगे कहा, 'उस दौरान हर बार चौका लगाने पर ड्रेसिंग रूम से वही प्रतिक्रिया आती और युसूफ से भी. मैं दिन के आखिर में 20 और युसूफ 70 के करीब स्कोर पर था. बाद में होटल में युसूफ ने उन्हें एक संदेश भेजा, जिसमें लिखा था, सकी भाई, माफी चाहता हूं. मैं आपसे मजाक कर रहा था, लेकिन कल का दिन काफी अहम है. अगर आप टिक कर खेले तो मैं शतक बना सकता हूं और बोनस मिल जाएगा.'
-इनपुट भाषा से