scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के स्पिनरों को सलाह देंगे सकलेन मुश्ताक

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों की मदद के लिए स्पिन सलाहकार की भूमिका पर बरकरार रहेंगे.

Advertisement
X
208 टेस्ट विकेट और 288 वनडे विकेट हैं सकलेन मुश्ताक के नाम
208 टेस्ट विकेट और 288 वनडे विकेट हैं सकलेन मुश्ताक के नाम

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों की मदद के लिए स्पिन सलाहकार की भूमिका पर बरकरार रहेंगे.

सकलेन मुश्ताक ने पुष्टि की है कि उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्पिनरों मोईन अली और आदिल राशिद की सहायता के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए सकलेन की सेवाएं ली थी लेकिन अब वह 15 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी अपनी इस भूमिका पर बरकरार रहेंगे.

पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद इंग्लैंड को अगले दो टेस्ट मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय स्पिनरों विशेषकर रविचंद्रन अश्विन की इसमें अहम भूमिका निभाई जिन्होंने तीन मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. सकलेन ने इंग्लैंड से पाकिस्तानीय मीडिया से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बावजूद वह भारत में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कोचिंग देने का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

सकलेन ने कहा, ‘मुझे कोई समस्या नहीं आई और गेंदबाजी कोच और सलाहकार के रूप में यह मेरे लिए अच्छा अनुभव था. सकलेन का मानना है कि इंग्लैंड के स्पिनर सीखने को बेताब हैं और सीरीज आगे बढ़ने के साथ उनमें सुधार होगा. पाकिस्तान के इस स्पिनर ने हालांकि अपने देश की क्रिकेट टीम के साथ काम करने की इच्छा जताई.’

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए गर्व की बात है कि अलग अलग देशों के स्पिनरों की मदद करने के लिए मुझे कहा जा रहा है लेकिन अब भी मेरी इच्छा है कि मैं पाकिस्तान टीम को कुछ वापस दूं.’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं अपनी सेवाएं देने को तैयार हूं. सकलेन ने कहा कि पीसीबी में अकादमियों के निदेशक मुदस्सर नजर ने उन्हें संकेत दिए थे कि जल्द ही पाकिस्तान में उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी.’

Advertisement
Advertisement