scorecardresearch
 

सरफराज अहमद पर गिरी गाज, PCB ने कप्तानी से हटा इन्हें बनाया कप्तान

पाकिस्तान की कमजोर श्रीलंका के हाथों टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार का ठीकरा कप्तान सरफराज अहमद के सिर फूटा. आखिरकार सरफराज को कप्तानी गंवानी पड़ी.

Advertisement
X
Sarfaraz Ahmed
Sarfaraz Ahmed

Advertisement

  • सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटाया
  • टेस्ट में अजहर अली और टी-20 में बाबर आजम होंगे पाक कप्तान

कमजोर श्रीलंका के हाथों टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार का ठीकरा कप्तान सरफराज अहमद के सिर फूटा है. आखिरकार 32 साल के सरफराज को कप्तानी गंवानी पड़ी. इतना ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को टेस्ट और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है. पिछली कुछ सीरीज के दौरान उनके ओवरऑल फॉर्म में गिरावट आई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि सरफराज को कप्तानी से हटाना एक कठिन फैसला है. हाल के दिनों मे उनका फॉर्म भी खराब हुआ था, जो सबको दिखने लगा था. ऐसे में टीम के हित में यह फैसला लेना पड़ा.

पाकिस्तान बोर्ड (पीसीबी) ने अजहर अली को 2019-20 सत्र में पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि बाबर आजम को अगले साल के आईसीसी टी-20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया-2020) तक टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे में दो टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी हैं. पीसीबी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 21 अक्टूबर को टीम की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

नीदरलैंड्स दौरे से पहले होगी वनडे कप्तान की घोषणा

पीसीबी ने वनडे के लिए कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है. साथ ही अन्य फॉर्मेट के उपकप्तानों की भी घोषणा नहीं की है. बोर्ड ने कहा, 'उपकप्तानी पर निर्णय सीरीज के करीब आने पर किया जाएगा, जबकि वनडे के लिए कप्तान की घोषणा नीदरलैंड्स दौरे से पहले की जाएगी. पाकिस्तान की टीम 4-9 जुलाई 2020 तक नीदरलैंड्स खिलाफ एमस्टेलवीन में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.'

कप्तानी को लेकर 34 साल के बल्लेबाज अजहर अली काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ' पाकिस्तान की कप्तानी से बड़ा कोई सम्मान नहीं है.' 25 साल के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा, 'टी-20 इंटरनेशनल में नंबर-1 टीम का कप्तान चुना जाना मेरे करियर की आज तक की सबसे बड़ी बात है. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं.'

मिस्बाह के बाद कप्तान बने थे सरफराज अहमद

32 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज ने मिस्बाह उल हक के संन्यास के बाद कप्तानी संभाली थी. मिस्बाह अब पाकिस्तान की पुरुष टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता हैं. सरफराज ने 13 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया. सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने 4 टेस्ट जीते और 8 गंवाए. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों- जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शाहिद आफरीदी ने भी बोर्ड को सरफराज से कप्तानी छीन लेने की सलाह दी थी.

Advertisement

दो वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे सरफराज

सरफराज पिछले दो वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. टेस्ट और वनडे में उनकी अगुवाई में पाकिस्तान की रैंकिंग नीचे गिरी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी-20 सीरीज में उसने सभी मैच गंवाए.

अजहर अली कर चुके हैं वनडे टीम की कप्तानी

अजहर अली ने अप्रैल 2015 से फरवरी 2017 तक पाकिस्तान की वनडे टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें उन्होंने 12 जीत दर्ज की और 18 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और फरवरी 2017 में सरफराज कप्तान बने थे. 34 साल के अजहर को 73 टेस्ट और 53 वनडे मैचों का अनुभव है.

बाबर आजम के लिए कप्तानी का पहला अनुभव

बाबर आजम किसी भी प्रारूप ने पहली बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने पिछले दो साल में एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और अब टेस्ट टीम में भी खुद को स्थापित कर रहे हैं. बाबर के नाम 95 वनडे इंटरनेशनल (21 टेस्ट+ 74 वनडे) मैचों में 12 शतक हैं.

श्रीलंका की टीम ने 3-0 से किया था सफाया

Advertisement

इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. तभी से सरफराज को हटाए जाने की बातें हवा में सिर-पैर मार रही थीं. बता दें कि श्रीलंका की कमजोर टीम (एक तरह से बी क्रिकेट टीम) के हाथों टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद हंगामा मचा हुआ था. खिलाड़ियों से लेकर कोच मिस्बाह उल हक तक, सभी आलोचनाओं के केंद्र में रहे. श्रीलंका ने दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम पाकिस्तान का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया था.

PAK एसेंबली में गूंजा था सरफराज को हटाओ

इसके अलावा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक प्रस्ताव सौंपा गया था, जिसमें सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने की मांग की गई थी. प्रस्ताव मुस्लिम लीग-नवाज के विधायक मलिक इकबाल जहीर ने सौंपा था. इसमें कहा गया था कि पंजाब विधानसभा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के सफाए पर ‘गहरे अफसोस और गुस्से’ का इजहार करती है.

टी-20 में नंबर-1 पाकिस्तान का बुरा हाल

साथ ही कहा गया था कि टी-20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम (पाकिस्तान) अपने से कहीं कम रैंकिंग वाली टीम से हार गई. इस शिकस्त के कारण पाकिस्तानी कौम में गम और गुस्सा है. इस प्रस्ताव में मांग की गई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख श्रीलंका के हाथों मिली इस एकतरफा हार की जांच कराएं. साथ ही अब सरफराज को क्रिकेट टीम के कप्तान पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की अब तक की यह पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत रही. टी-20 में शीर्ष रैंकिंग वाली पाकिस्तान की टीम ने 2019 में अब तक 7 मैच खेले हैं और उसे 6 में हार मिली है. पिछले साल पाकिस्तानी टीम ने 19 में से 17 मैच जीते थे, जबकि 2017 में उसे 10 में से 8 मैचों में जीत मिली थी.

Advertisement
Advertisement