पाकिस्तानी टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उनके देश में खूब जश्न मन रहा है. वहीं खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी मैदान पर जमकर जश्न मनाया. वहीं PAK कप्तान सरफराज अहमद अपने पूरे परिवार के साथ मैदान पर दिखे, उनके बेटे की तस्वीर एक बार फिर वायरल हुई. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सरफराज के बेटे की फोटो वायरल हुई थी.
आपको बता दें कि सरफराज के बेटे अबदुल्ला अभी सिर्फ 4 महीने के ही हैं. धोनी की साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारत-पाक क्रिकेट फैन्स फोटो को लगातार शेयर भी कर रहे हैं. फैंस इस भारत-पाक क्रिकेट में खेल भावना के लिहाज से एक अच्छा संदेश मान रहे हैं. साथ ही कई लोग इसे मैच से पहले तनाव को कम करने की कोशिश के रूप में भी देख रहे थे.
गौरतलब है कि सरफराज अहमद और उनकी पत्नी खुशबक्त दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सरफराज ने हाल ही में अपने बेटे को घुमाते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था. सरफराज ने मई 2015 में ही शादी की हैं और अबदुल्ला उनके पहले बेटे हैं.
टूट गया भारत का सपना
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा किया है. इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है. विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी का टूर्नामेंट खेल रही टीम इंडिया का फाइनल से पहले तक का सफर तो बेहद शानदार रहा, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम बिखर गई.
इसी तरह साल 2013 का चैंपियन भारत यह खिताब नहीं बचा पाया. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान की टीम ने मैच 180 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (76) के अलावा कोई बैट्समैन नहीं चला.पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3/16 विकेट, हसन अली ने 3/19 विकेट, शादाब खान ने 2/60 विकेट और जुनैद खान ने 1/20 विकेट लिया.