scorecardresearch
 

IPL 'सनसनी' सरफराज खान ने मुंबई टीम छोड़ी, उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे

मुंबई क्रिकेट को एक और झटका लगा है, कुछ दिन पहले ही बल्लेबाज हिकेन शाह पर बैन लगा था और अब 17 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान ने मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का फैसला किया है.

Advertisement
X
सरफराज खान
सरफराज खान

मुंबई क्रिकेट को एक और झटका लगा है, कुछ दिन पहले ही बल्लेबाज हिकेन शाह पर बैन लगा था और अब 17 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान ने मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का फैसला किया है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सरफराज आने वाले घरेलू क्रिकेट सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन में सरफराज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए अपने खेल से सबको प्रभावित किया था.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी पी.वी. शेट्टी ने कहा, 'वो (सरफराज) और उसके पिता शाम को मुझसे एनओसी लेने आए थे. मैंने सरफराज को मुंबई के लिए खेलने के लिए मनाया लेकिन उसके पिता ने कहा कि उनके बेटे से वादा किया गया कि उसे उत्तर प्रदेश टीम से खिलाया जाएगा. हम यह वादा नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि मुंबई क्रिकेट ने उसे हर स्तर पर मदद करने की कोशिश की है और मुंबई की अंडर-19 टीम में वो खेल चुका है.'

Advertisement

कुछ महीने पहले एमसीए ने सरफराज की पूरी मैच फीस जुर्माने के तौर पर ली थी. सरफराज पर कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) के मैच के दौरान बदसलूकी का इल्जाम लगा था. सरफराज के पिता ने कहा कि इस फैसले के पीछे इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है.

सरफराज ने बंगाल के खिलाफ पिछले साल रणजी डेब्यू किया था लेकिन तीन मैच में 95 रन बनाने के बाद उसे टीम से बाहर बैठना पड़ा था. सरफराज ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Advertisement