scorecardresearch
 

Sarfaraz Khan Indian Test Team: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को तरजीह, 'रन मशीन' सरफराज खान को किया नजरअंदाज, ऐसा कैसा टेस्ट सेलेक्शन?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान की अनदेखी की गई, जबकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 4 शतक जमाए. मगर टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका दिया गया...

Advertisement
X
Sarfaraz Khan and Suryakumar yadav (Getty)
Sarfaraz Khan and Suryakumar yadav (Getty)

Sarfaraz Khan Indian Test Team: घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी लगातार नजरअंदाज करती दिख रही है. सरफराज ने पिछले तीन घरेलू सीजन में 2441 रन बनाए, मगर अब तक तक उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है.

Advertisement

जबकि बड़ी बात यह है कि टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल गई है. ऐसे में फैन्स समेत कई दिग्गज भी इस बात से हैरान हैं कि जो प्लेयर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहा हो, उसे टेस्ट में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है? ऐसा कैसा सेलेक्शन पैमाना बना है, जिसमें सरफराज फिट नहीं हो पा रहे हैं?

गावस्कर ने किया सरफराज का सपोर्ट

सरफराज को नहीं चुने जाने को लेकर उनकी शारीरिक फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे. तो इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने सेलेक्शन कमेटी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि उन्हें यह देखकर सेलेक्शन करना चाहिए कि व्यक्ति क्रिकेट के लिए फिट है या नहीं.

Advertisement

गावस्कर ने कहा कि किसी का शरीर या कद-काठी देखकर सेलेक्शन नहीं करना चाहिए. उन्होंने बीसीसीआई को लताड़ लगाते हुए कहा कि यदि सेलेक्शन कमेटी को टीम में स्लिम और ट्रिम लड़के चाहिए, तो उन्हें फैशन शो में जाना चाहिए.

पिछले 10 मैचों में 4 शतक लगाए

सरफराज खान ने पिछले 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 शतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने इन 10 मैचों की 12 पारियों में 694 रन बनाए. इतना ही नहीं, सरफराज गेंदबाजी में भी दमदारी दिखाने में माहिर हैं. वह लेग स्पिनर करते हैं और उन्होंने इन पिछले 10 मैचों में तीन मौकों पर गेंदबाजी की और एक विकेट लिया.

वनडे मैचों में कमजोर रहे सूर्यकुमार

वहीं, दूसरी और सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी अब तक टेस्ट मैचों में डेब्यू नहीं किया है. जबकि वनडे और टी20 में वह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ईशान ने दोनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि सूर्या वनडे में कमजोर साबित हुए हैं.

टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को अब तक 17 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. इन मैचों में सूर्या ने 29.84 की औसत से सिर्फ 388 रन बनाए हैं. मगर टी20 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखते हुए उन्हें फिर से वनडे में मौका दिया गया है.

Advertisement

पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (फुल शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Advertisement
Advertisement