scorecardresearch
 

Sarfaraz Khan: फिटनेस या मूसेवाला स्टाइल में जश्न... सरफराज खान को क्यों नहीं मिल रहा मौका?

मुंबई के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिटनेस और खराब आचरण के चलते सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए सरफराज खान का बचाव किया है.

Advertisement
X
Sarfaraz Khan (@PTI)
Sarfaraz Khan (@PTI)

विंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर बवाल मचा हुआ है. सरफराज का फर्स्ट क्लास में एवरेज लगभग 80 का है, ऐसे में उनका भारतीय दल में नहीं चुना जाना काफी आश्चर्यजनक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज को फिटनेस और खराब आचरण के चलते टीम में जगह नहीं मिली है. अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए सरफराज खान का बचाव किया है.

Advertisement

सरफराज ने 'थप्पी' स्टेप को किया था कॉपी

सरफराज ने बीते सत्र में दिल्ली के खिलाफ शतक बनाने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के 'थप्पी' सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया था. सरफराज ने पहले अपनी जांघ पर थाप मारी और फिर एक उंगली से आकाश की ओर इशारा किया. बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर उंगली दिखाते हुए भी जश्न मनाया था. उनकी इस हरकत को अच्छा नहीं माना गया था. सरफराज के इस तरीके को उस समय स्टेडियम में मौजूद रहे चयनकर्ताओं में से एक पर कटाक्ष माना गया.

इस क्रिकेटर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने सोमवार को पीटीआई से कहा, 'दिल्ली में रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथियों और कोच अमोल मजूमदार के लिए था. मजूमदार ने भी सरफराज की शतकीय पारी और जश्न की सराहना अपनी टोपी उतार कर की थी. उस समय स्टेडियम में चयनकर्ता चेतन शर्मा नहीं, बल्कि सलिल अंकोला थे. सरफराज ने टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला और यह जश्न उसी के लिए था.

Advertisement

सूत्र ने कहा, 'क्या खुल कर खुशी मनाना भी गलत है और वह भी तब, जब आप अपने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे हों. सरफराज के बारे में यह भी कहा जाता है कि पिछले साल मध्य प्रदेश के तत्कालीन कोच चंद्रकांत पंडित उनके रवैये से खुश नहीं थे. लेकिन सूत्र ने कहा कि चंद्रकांत पंडित ने हमेशा उनके प्रति स्नेह जताया है.

क्लिक करें- 12 की उम्र में बने स्टार, 80 का एवरेज... घरेलू क्रिकेट के ब्रैडमैन हैं सरफराज खान!

सूत्र ने कहा, 'चंदू सर उसे बेटे की तरह मानते हैं. वह सरफराज को तब से जानते हैं जब वह 14 साल का था. वह हमेशा सरफराज की तारीफ ही करते है. वह सरफराज पर कभी गुस्सा नहीं होंगे.' सरफराज के करीबी लोग हालांकि यह जानना चाहते है कि रनों का अंबार लगाने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में नजरअंदाज क्यों किया गया.

भारतीय टीम में फिटनेस मानदंड 16.5 (यो यो टेस्ट) है और उन्होंने इसे हासिल कर लिया है. जहां तक क्रिकेट फिटनेस की बात है, उन्होंने कई बार दो दिन बल्लेबाजी की है और फिर दो दिन क्षेत्ररक्षण भी किया है. फिर भी कुछ एक्सपर्ट्स ने सलाह दी थी कि सरफराज खान को अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए, लेकिन अगर फिटनेस भी एक वजह है तो उनके परफॉर्मेंस पर इसका कोई असर नहीं दिखता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement