scorecardresearch
 

अफरीदी की जगह उप कप्तान सरफराज बनाए गए पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

Advertisement
X
सरफराज खान
सरफराज खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वर्ल्ड टी20 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद शाहिद अफरीदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद पीसीबी ने सरफराज को कप्तानी का भार सौंपा है.

Advertisement

इस नियुक्ति पर पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा, ‘आज सुबह मैंने सरफराज को उसे कप्तान बनाए जाने की सूचना दी. मैंने उसे बताया कि उप कप्तान होने के नाते वो हमारा स्वाभाविक चयन है. मैं उसे इस नए किरदार के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’

पीसीबी ने ट्विटर पर भी इस खबर को शेयर किया.

2010 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले सरफराज अहमद को अभी महज 21 टी20 मैचों का अनुभव है. अगले महीने 29 साल के होने जा रहे सरफराज ने टी20 में 29.10 की औसत और दो अर्धशतकों की मदद से 291 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में बनाए थे. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 120.25 का है.

Advertisement
Advertisement