scorecardresearch
 

व्यंग्यः मोदी का टीम इंडिया को खत हुआ लीक!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के नाम ट्वीट कर जता दिया है कि रिट्वीट लूटने में कोई उनका हाथ नही पकड़ सकता. पर बात सिर्फ एक ट्वीट पर खत्म नहीं हो जाती. सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट के अलावा टीम इंडिया को एक खत भी लिख भेजा है जिसमें ढेरों शुभकामनाएं और कई हिदायतें हैं, साथ ही हर खिलाड़ी के लिए एक संदेश है. उसी खुफिया खत का एक हिस्सा लगा हमारे हाथ, जानिए क्या है टीम इंडिया के लिए मोदी के संदेश.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के नाम ट्वीट कर जता दिया है कि रिट्वीट लूटने में कोई उनका हाथ नही पकड़ सकता. पर बात सिर्फ एक ट्वीट पर खत्म नहीं हो जाती.

Advertisement

मोदी का संदेश, 'खेलो दिल से, वर्ल्ड कप...'

सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट के अलावा टीम इंडिया को एक खत भी लिख भेजा है जिसमें ढेरों शुभकामनाएं और कई हिदायतें हैं, साथ ही हर खिलाड़ी के लिए एक संदेश है. उसी खुफिया खत का एक हिस्सा लगा हमारे हाथ, जानिए क्या है टीम इंडिया के लिए मोदी के संदेश.

महेंद्र सिंह धोनी- बिटिया के जन्म के लिए बधाई, वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं, जमकर खेलिए, किसी के 'ससुर' के चक्कर में न आइये ना ही चार बच्चे-दस बच्चों वाले बयान में, देश का गौरव बढ़ाइए जनसंख्या नहीं, ध्यान रहे नीली जर्सी के नीचे सीएसके की ड्रेस पहनना न भूलिएगा.

विराट कोहली- स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग दीजिए मुंह न चलाइए बल्ला चलाइए, और सबसे खास दिल्ली वाली के चक्कर में न पड़िए मैंने हाल ही में एक को भुगता है.

Advertisement

शिखर धवन- आपकी मूंछे अच्छी लगीं, केजरीवाल की याद आ गई, ऐसे ही रन भी बढ़ाइए, जब भी आप पिच पर उतरें एक बात याद रखें वहां थोड़ी देर वक्त बिताइए, कौन सा वहां से जल्दी लौटकर बनारस का चुनाव लड़ना है?

रोहित शर्मा- आपकी प्रतिभा के लाखों दीवाने हैं, पर दुख इस बात का है कि वो सब दूसरे देशों के हैं, एक बार फिर हमें आप पर गर्व करने का मौका और जोक करने का मौका न दीजिए.

सुरेश रैना- आप मैदान पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं जैसे मैं कैमरे पर, बाउंसर्स का जवाब दीजिए बशर्ते वो मैदान वाले हों.

रवींद्र जडेजा- जडेजा का कौन फैन नहीं है? (ये सवाल नहीं है!) आपसे हम ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं और कुछ ज्यादा ही उम्मीद रखते हैं क्योंकि अगर प्रदर्शन गड़बड़ाया तो गुजरातियों वाले सारे चुटकुले हम दोनों को ही झेलने होंगे.

स्टुअर्ट बिन्नी- ऐसा है कि जैसा ठीक लगे समझ लो, हम एक मां-बेटे से अघाए हैं.

मोहम्मद शमी- मेरे युवा और बेहद प्रतिभाशाली दोस्त शमी, अच्छा खेलिए और खूब विकेट लीजिए बस ये याद रखिए कि गलती से सुब्रमण्यम स्वामी के हत्थे न चढ़िएगा, आजकल जाने क्यों आपको 'मोहन स्वामी-मोहन स्वामी' बुलाते हैं.

इसके अलावा दूसरे बॉलर्स और अन्य खिलाडियों के लिए भी काफी कुछ लिखा बताया जा रहा है पर अभी हमारे हाथ खत का वो हिस्सा नहीं लगा है, बस इस खत के साथ एक नोट मिला है, 'वर्ल्डकप जीत के आना, और कुछ भी हो पाकिस्तान से मत हारना, दस तारीख के बाद कइयों को बस एक मौके की तलाश है.'

Advertisement
Advertisement