scorecardresearch
 

असम को 10 विकेट से हराकर सौराष्ट्र रणजी के फाइनल में पहुंचा

सौराष्ट्र टीम ने असम को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली. सौराष्ट्र की जीत में जहां चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी के जरिए योगदान दिया वहीं तेज गेंदबाज उनादकट ने भी 5 विकेट झटके.

Advertisement
X
24 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2015-16 का फाइनल मैच
24 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2015-16 का फाइनल मैच

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा की शानदार शतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की बेहतरीन गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली. सौराष्ट्र ने असम को 10 विकेट से शिकस्त दी.

पुजारा ने 126 रन की पारी खेली जिससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाकर 119 रन की बढ़त हासिल की. असम की बल्लेबाजी हालांकि दूसरी पारी में बुरी तरह बिखर गई और उसकी पूरी टीम 139 रन पर ढेर हो गई. उनकी इस स्थिति के लिए उनादकट जिम्मेदार रहे जिन्होंने 45 रन देकर पांच विकेट झटके.

तेज गेंदबाज उनादकट ने मैच में 122 रन देकर 11 विकेट हासिल किए. सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 21 रन का लक्ष्य था और उसने मैच के तीसरे दिन के आखिरी क्षणों में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाकर तीन साल में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

सौराष्ट्र पुणे में 24 फरवरी से शुरू होने वाले फाइनल में मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच कटक में चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा. इससे पहले सौराष्ट्र 2012-13 सत्र में फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब मुंबई ने उसे पारी और 125 रन से हरा दिया था. सौराष्ट्र ने सुबह पांच विकेट पर 254 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. पुजारा अपने कल के स्कोर में दस रन जोड़कर आउट हुए. उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया. असम के लिए कृष्णा दास और अरूप दास ने तीन-तीन विकेट लिए.

मुंबई ने मध्यप्रदेश पर शिकंजा कसा
उधर कटक में चल रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यम गति के गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू की धारदार गेंदबाजी तथा सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे के बीच बड़ी साझेदारी की मदद से मुंबई ने मध्यप्रदेश के खिलाफ तीसरे दिन ही मजबूत शिकंजा कस दिया. मुंबई ने मध्यप्रदेश को पहली पारी में 227 रन पर आउट करके 144 रन की बढ़त हासिल की.

पहली बार में 371 रन बनाने वाले मुंबई ने दूसरी पारी में शुरुआती झटकों से उबरते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 285 रन बनाए और उसकी कुल बढ़त अब 429 रन की हो गई.

इससे पहले मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी सुबह पांच विकेट पर 197 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसने आखिरी पांच विकेट 26 रन के अंदर गंवा दिए. नमन ओझा (79) अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाये जबकि अंकित दाने ने अपना स्कोर 44 रन तक पहुंचाया. संधू ने उसके पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं टिकने दिया. उन्होंने 43 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अभिषेक नायर (56 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया.

Advertisement
Advertisement