scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने बढ़ाई क्रिकेट की इज्जतः सौरव गांगुली

क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए आजतक ने खास इंतजाम किया है. ऑस्ट्रेलिया के मैक्सविल में उनकी अंत्येष्टि के दौरान आजतक के स्टूडियो से सौरव गांगुली, चेतन चौहान, आर पी सिंह, प्रवीण कुमार और अतुल वासन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने ह्यूज को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X

क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए आजतक ने खास इंतजाम किया है. ऑस्ट्रेलिया के मैक्सविल में उनकी अंत्येष्टि के दौरान आजतक के स्टूडियो से सौरव गांगुली, चेतन चौहान, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार और अतुल वासन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने ह्यूज को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने इस दौरान कहा, 'फिलिप ह्यूज की मौत नहीं हुई है वो शहीद हुए हैं.' वहीं तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने कहा, 'बाउंसर गेंद किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं होती है. फिलप ह्यूज शानदार खिलाड़ी थे.'

तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट में बाउंसर गेंद खत्म हो जाएगी. इस घटना से गेंदबाजों की मानसिकता पर फर्क नहीं पड़ेगा.' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, 'जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने फिलिप ह्यूज की मौत के बाद उनके लिए इतना प्यार दिखाया है उससे क्रिकेट की इज्जत और बढ़ गई है. यह एक दोस्त की मौत है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि बाउंसर गेंद क्रिकेट से खत्म हो पाएगी. बाउंसर गेंद क्रिकेट में जारी रहेगी.'

इरफान पठान ने कहा, 'हम बल्लेबाज को घायल करने के लिए बाउंसर नहीं फेंकते हैं. इस हादसे से गेंदबाजों की सोच पर फर्क पड़ेगा. लेकिन गेंदबाज इस सदमे से उभर कर वापसी करेंगे.'

फिलिप को कविता के जरिए श्रद्धांजलि...

फिल ह्यूज के सम्मान में शैलेंद्र कपिल, सीएफटीएम एनसीआर, इलाहाबाद  ने कुछ पंक्तियां लिखी हैं. जिसका टाइटल है 'Hero of the gentleman’s game...'

'From childhood, we played team games,
table tennis, lawn tennis, football and cricket and various team games,
sports, personality, character are linked to team games,
win, loss, draws are the outcome of the team games,
to start with, entertainment was provided by team games,
then business got linked with the team games,
time changed, hands shook, grew big the ball team games,
leagues grew, money flew, exchange became the team games,
too much, too much, became the norm of team games,
more and more, took over the nationalism,
win only became the ace of team games,
without playing, middlemen become the owners of team games,
uncertainty, fluctuating careers, players became the victim of team games,
during a match, a player got hit by a ball during the team game,
fatal was the blow, consciousness never allowed aftermath the team games,
none never knew, that the player will never survive the outcome of team games,
cricket came to an end for a few days, paying tribute to Phil Hughes,
as a gentleman of the team games.'

Advertisement
Advertisement