पैनल में और कौन-कौन है?#FLASH SC appoints former CAG Vinod Rai to head the BCCI along with Ramachandra Guha and Vikram Limaye
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
प्रशासकों में IDFC की अध्यक्ष विक्रम लिमाई और पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुलजी भी प्रशासकों में शामिल किए गए हैं. विक्रम लिमाई और अमिताभ चौधरी BCCI की ओर से आईसीसी की बैठक में शामिल होंगे, साथ ही बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी भी इस बैठक में शामिल होंगे.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी में खेल मंत्रालय के सचिव को शामिल करने की मांग कारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये आईसीसी में प्रतिनिधित्व करेंगे.
चार हफ्ते में सौंपेंगे रिपोर्ट
नए प्रशासक लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर नजर रखेंगे, वह देखेंगे कि बोर्ड की ओर से सिफारिशों पर कितना अमल किया गया है. प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी.
इस फैसले के बाद जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो चार नाम दिए गए हैं वह काफी अच्छे हैं, हमें उम्मीद है कि यह हमारी रिपोर्ट को लागू करने में मदद करेंगे. लोढ़ा ने कहा कि यह एक अंतरिम व्यवस्था की गई है.
This is interim arrangement intended to work until reforms suggested by us and accepted by SC are put in place: Justice Lodha #BCCI pic.twitter.com/DfIkKhqRfY
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
कौन है विनोद राय.. ?
- विनोद राय कैग के चीफ रह चुके हैं. उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान कई घोटालों का पर्दाफाश किया था.
- विनोद राय ने ही यूपीए- 2 की सरकार के दौरान कोयला घोटाले और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को उजागर किया था.
- इस घोटाले में कई कंपनियों को निजी फायदे के लिए गलत तरीके से कोल ब्लॉक का आवंटन किए गए थे.
- 68 वर्षीय विनोद राय का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्म हुआ, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है.
- कैग से रिटायर होने के बाद वे कई सरकार और गैर सरकारी इंस्टीट्यूट्स से जुड़े हुए हैं.