scorecardresearch
 

WC 15: स्कॉटिश गेंदबाज जोश डावे ने कइयों को पछाड़ा

वर्ल्‍ड कप 2015 में भले ही स्कॉटलैंड को अब तक जीत नसीब न हुई हो. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज जोश डावे ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया है. डावे वर्ल्‍ड कप में खेले पांच मैचों में अब तक 14 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं.

Advertisement
X
जोश डावे
जोश डावे

वर्ल्‍ड कप 2015 में भले ही स्कॉटलैंड को अब तक जीत नसीब न हुई हो. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज जोश डावे ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया है. डावे वर्ल्‍ड कप में खेले पांच मैचों में अब तक 14 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं.

Advertisement

बॉलर्स अच्छा खेलते हैं तब मैं भी करता हूं बेस्ट परफॉर्म: धोनी

डावे ने बुधवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लिए. हालांकि स्कॉटलैंड को इस मैच में 148 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्‍ड कप-2015 में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 13 विकेटों को साथ डावे के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

शीर्ष पांच में न्यूजीलैंड के दो और गेंदबाज टिम साउदी 13 विकेट और डेनियल विटोरी 12 विकेट का नाम भी शामिल है. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 12 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद समी 12 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं और लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. रविचंद्रन अश्विन 11 विकट के साथ सातवें नंबर पर हैं.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर लगातार चार शतक जड़ चुके श्रीलंका के कुमार संगकारा बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक 496 रन बनाए हैं. श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान 395 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

आयरलैंड के खिलाफ 100 रनों की पारी खेलने वाले और अब तक टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 333 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 318 और हाशिम अमला 295 मौजूद हैं. भारतीय उपकप्तान विराट कोहली 263 इस सूची में 12वें नंबर पर हैं.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement