फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी बाउंसर गेंद को फेंकने वाले तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने मैदान पर घटी उस दुर्घटना के बाद फिर से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.
पिछले सप्ताह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एबॉट के बाउंसर पर ह्यूज चोटिल हो गये थे और बाद में उनकी मौत हो गई. इसके बाद प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले एबॉट को लेकर चिंता जतायी जा रही थी.
कूरियर मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने न्यू साउथ वेल्स के शुरुआती सत्र में एससीजी की नेट्स पर गेंदबाजी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल दो महीने पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे और टी20 में पदार्पण करने वाले एबॉट का जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट में वापसी का प्रयास उत्साहजनक संकेत है.