ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का जिस गेंदबाज की बाउंसर से निधन हुआ था वो अभी तक सदमे से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाया है. सीन एबॉट ने नेट प्रैक्टिस तो शुरू कर दिया लेकिन वो अभी तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं और उन्होंने सिडनी ग्रेड टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया.
इस सप्ताह की शुरुआत में न्यू साउथवेल्स के प्रैक्टिस सीजन में भाग लेने वाले 22 वर्षीय के एबॉट नॉदर्न डिस्ट्रिक्स के खिलाफ अपने क्लब के लिए नहीं खेलेंगे. सिडनी यूनिवर्सिटी एबॉट की गैर मौजूदगी के लिए तैयार है, लेकिन उसके खेलने का विकल्प भी खुला रखा है.
पिछले सप्ताह अधिकांश क्लबों ने ह्यूज की मौत के बाद मैच रद्द कर दिए थे लेकिन अब वे वापसी कर रहे हैं. ईस्ट टोरेंस क्रिकेट क्लब ने स्टुर्ट के खिलाफ मैच से पहले ह्यूज को श्रृद्धांजलि देगा. सभी ग्रेड क्रिकेट टीमें ह्यूज को 63 सेकंड के मौत, काले आर्मबैंड और मैदान पर उसका बैगी ग्रीन नंबर 408 पोतकर उसे श्रृद्धांजलि देने की तैयारी में है.
इनपुट भाषा से