scorecardresearch
 

Sean Whitehead: भई वाह...स्पिनर का कमाल, 12 ओवर डाले और पूरी टीम को कर दिया All Out

किसी भी एक पारी में दस विकेट लेना काफी खास होता है. साउथ अफ्रीका के एक स्पिनर ने ऐसा ही कमाल किया है, शॉन वाइटहेड ने सिर्फ 12 ओवर डालकर सामने वाली टीम को खुद ही ऑलआउट कर दिया.

Advertisement
X
Sean Whitehead
Sean Whitehead
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका के स्पिनर शॉन का कमाल
  • अकेले ही पूरी टीम को कर दिया ऑलआउट

Sean Whitehead: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे एक घरेलू क्रिकेट मैच में कमाल हो गया है. स्पिनर शॉन वाइटहेड ने 4 दिवसीय मैच में एक पारी में सभी दस विकेट ले कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट फ्रेंचाइज़ सीरीज़ में किया.

Advertisement

साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के स्पिनर शॉन ने 36 रन देकर 10 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 12 ओवर डाले थे. शॉन की शानदार बॉलिंग के दम पर ही ईस्टर्न्स की टीम सिर्फ 65 रनों पर ऑलआउट कर दिया.  

शॉन वाइटहेड ने अपनी बॉलिंग के दौरान 2 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया, 3 को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि पांच को कैच आउट करवाया. हालांकि, अगर साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट इतिहास की बात करें तो किसी भी बॉलर का एक पारी में ये दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. 

शॉन वाइटहेड को पूरे मैच में कुल 15 विकेट मिले, उन्होंने पहली पारी में 64 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जबकि दोनों पारियों में उन्होंने 66, 45 रनों की पारी भी खेली थी. इस शानदार मैच के बाद वाइटहेड का रिकॉर्ड भी बेहतर हुआ है, अब 13 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 39 विकेट हैं. 

Advertisement

साल 1906 में लेग स्पिनर बर्ट वॉगलर ने 26 रन देकर 10 विकेट लिए थे, उन्होंने ऐसा ईस्टर्न प्रोविंस के लिए किया था. जबकि अब शॉन वाइटहेड ने 36 रन देकर 10 विकेट झटके हैं, साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से ट्विटर पर इस मैच के बारे में जानकारी दी गई है. 

अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे बेहतरीन आंकड़ों की बात करें तो साल 1932 में यॉर्कशायर के एच. वैरिटी ने सिर्फ 10 रन देकर ही एक पारी में दस विकेट हासिल किए थे. 


 

 

Advertisement
Advertisement