ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी में अंग्रेजों को 312 रनों पर समेटने के बाद कंगारुओं ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 108 रन बना लिए हैं.
रोजर्स और वॉर्नर हैं नाबाद
क्रिस रोजर्स और डेविड वॉर्नर क्रमश: 44 तथा 60 रनों पर नाबाद हैं. इसके साथ ही ऑसीज की कुल बढ़त 362 रनों पर पहुंच गई है. रोजर्स ने अब तक 72 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं, जबकि वॉर्नर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 84 गेंदों पर 10 चौके जड़े हैं.
स्टोक्स और कुक ने की अच्छी बैटिंग
इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद खेल की समाप्ति तक 55 रन जोड़ चुके कप्तान एलिस्टर कुक और बेन स्टोक्स ने तीसरे दिन की सुबह अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाना शुरू किया.
कप्तान ने टीम को संकट से उबारा
मात्र 30 रनों पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष की कर रही टीम को कुक और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर स्थिरता प्रदान की. स्टोक्स भोजनकाल से ठीक पहले मिशेल मार्श की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे. स्टोक्स के आउट होने के बाद कुक ने जोस बटलर (13 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 35 और मोइन अली (39 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई. कंगारू गेंदबाज मिशेल मार्श कुक को 96 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर उन्हें करियर का 28वां शतक पूरा करने से रोक दिया.
कंगारुओं की अच्छी गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन और हाजलेवुड ने तीन-तीन, जबकि मार्श ने दो और मिशेल स्टार्क और नेथन ल्योन ने एक-एक विकेट हासिल किए. इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (215) और क्रिस रोजर्स (173) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 566 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने वाले विकेटकीपर पीटर नेविल (45) टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार, जबकि जो रूट ने दो विकेट चटकाए थे.
-इनपुट: IANS