चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सोमवार को मिली रोमांचक जीत का श्रेय टीम की ओपनिंग साझेदारी (102 रन) को दिया है. यह साझेदारी शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की बीच हुई थी. जिसकी बदौलत बदौलत चेन्नई ने 4 विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 198/5 रन ही बना पाई थी.
IPL: धोनी का खुलासा- पीठ दर्द की वजह से नहीं कर पा रहा प्रैक्टिस
उधर, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर वॉटसन भी चेन्नई की ओर से धोनी की टीम में खेलते हुए बहुत खुश हैं. उन्होंने धोनी की सफलता और 'कैप्टन कूल' छवि के पीछे के राज का खुलासा किया है. 37 साल के होने जा रहे वॉटसन ने आईपीएलटी-20 डॉट कॉम से धोनी से जुड़ी दिलचस्प बात साझा की है.
उन्होंने कहा, 'हम एमएस (धोनी) को दोपहर के भोजन और नाश्ते के समय नहीं के बराबर देखते हैं. उन्हें अपनी नींद बहुत प्यारी है. चेन्नई के लिए खेलना उनके लिए उनके लिए बहुत मायने रखता है, जिसका जादू हर किसी पर चलता है.'
वॉटसन ने बताया, 'एमएस एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है. वह किसी भी विकेट पर किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं. खासकर दबाव में बहुत अच्छा खेलते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए रन रेट को ऊंचा उठता देख वह खुद को पहले ही तैयार कर लेते हैं और गेंदबाज को भांप लेते हैं. यह आश्चर्यजनक है कि वह इस दौरान कितना शांत रहते हैं.'
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्का, ये बल्लेबाज है आगे
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने भी धोनी की खुलकर प्रशंसा की है. उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करने की कप्तान धोनी की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसी भी विरोधी कप्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
डुप्लेसिस ने कहा ,‘धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लिहाजा उनके सामने गेंदबाजी करना काफी कठिन है. उनके पास काफी विकल्प हैं और किसी भी गेंदबाज या कप्तान के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं, क्योंकि किसी भी गेंद को पीट सकते हैं.’