scorecardresearch
 

Terror Threat on Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया... पाकिस्तान में 16 साल पहले इस टीम पर हुआ था हमला

चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबलों को देखने के लिए विदेशी बड़ी संख्या में पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. लेकिन इन विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो (PIB) ने एक अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
कराची स्टेडियम के बाहर तैनात पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी.
कराची स्टेडियम के बाहर तैनात पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी.

Terror Threat on Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही हैं. इनमें से भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. जबकि बाकी 7 टीमें पाकिस्तान में ही मुकाबले खेल रही हैं. मगर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई. चैम्पियंस ट्रॉफी पर अब आतंकी खतरा मंडराने लगा है.

Advertisement

इस खबर ने खेल प्रेमियों की टेंशन बढ़ा दी है. मगर यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में ऐसा सबकुछ हो रहा है. यह देश पहले भी आतंकी हमलों और धमकियों के लिए जाना जाता है. 16 साल पहले भी यहां एक क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था. यह टीम श्रीलंका थी.

विदेशी नागरिकों को बनाया जा सकता है निशाना

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबलों को देखने के लिए विदेशी बड़ी संख्या में पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. लेकिन इन विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो (PIB) ने एक अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने कथित तौर पर पाकिस्तान में मैच देखने आए विदेशियों को निशाना बनाने का प्लान बनाया है.

Advertisement

PIB ने बताया कि आतंकी ग्रुप कथित तौर पर फिरौती के लिए विदेशियों के अपहरण की साजिश कर रहा है. ISKP खासकर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है. आतंकी ग्रुप ISKP शहर के उन बाहरी इलाकों में किराए पर घर लेने की प्लानिंग कर रहा है जहां CCTV कैमरे नहीं लगे हुए हैं. जहां केवल रिक्शा और मोटर साइकिल से ही जाया जा सकता है.

उनकी रणनीति में विदेशियों का अपहरण करना और अपहृतों को रात के वक्त ही किराए के घरों तक ले जाना है ताकि किसी को इसकी खबर न हो. आतंकी बंदरगाहों, हवाई अड्डों, ऑफिसों, और होटलों से विदेशी नागरिकों, खासकर चीनी और अरब लोगों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Ajantha Mendis

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला

इससे पहले 2009 में श्रीलंकाई टीम पर भी पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था. दरअसल, श्रीलंकाई टीम 2009 की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर थी. दोनों टीमों को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. सीरीज का पहला मैच 21 से 25 फरवरी तक कराची में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. दूसरा मैच लाहौर में 1 मार्च से 5 मार्च तक खेला जाना था, लेकिन इसी दौरान श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हो गया.

Advertisement

लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था. हमले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे.

पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हुई थी

हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान बस को मेहर मोहम्मद खलील नाम का ड्राइवर चला रहा था. खलील की सूझबूझ ने पूरी टीम को मौत के मुंह से निकाल दिया था. वह भारी गोलीबारी के बीच लगातार बस चलाकर स्टेडियम तक पहुंच गया. हमले के बाद श्रीलंका की टीम दौरा बीच में छोड़कर घर लौट आई थी.

Sri lankan team airlift

आखिरकार खलील ने 20 मिनट के अंदर बस को गद्दाफी स्टेडियम में लगा दिया. इस तरह खलील की बहादुरी से खिलाड़ियों की जान बच पाई. हमले के बाद श्रीलंकाई को स्टेडियम से एयरलिफ्ट कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया था. खलील को श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था.

आतंकियों ने सबसे पहले बस को ही निशाना बनाया. पहले गोलियां चलाईं फिर रॉकेट भी दागा. लेकिन निशाना चूक गया. बस पर हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया गया, लेकिन ग्रेनेड फटने के पहले बस उसके ऊपर से गुजर कर पार हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement