टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए एक फोटो अपलोड की जिसमें वो सचिन तेंदुलकर,वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और युवराज सिंह के साथ बैठे है.इस फोटो में वे सभी शतरंज के खेल का आनंद ले रहे हैं.
सहवाग ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में कहा, "मौन में चले जाएं, केवल तब बोलो जब चैक एंड मेट कहने का वक्त हो.
Move in Silence , Speak only when it's time to say Checkmate .#ShatranjKeKhiladi pic.twitter.com/DLYXOW3AfF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 7, 2017
हालांकि इस फोटो के बारे में कोई स्पष्ट ब्योरा पता नहीं चल पाया है लेकिन ऐसा लगता है कि सर विव रिचर्ड्स शतरंज बोर्ड पर तीनों भारतीय दिग्गजों को बहुत कठिन चुनौती दे रहे थे.यह एक ऐसी छवि है जो क्रिकेट प्रशंसकों बहुत पसंद आई है.
सर विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर को अपने समय के खिलाड़ियों में सबसे महान माना जाता है,जबकि युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में दुनिया भर के गेंदबाजों की नींद उड़ाई है.
सर विवियन रिचर्ड्स के साथ सचिन तेंदुलकर के अच्छे रिश्ते रहे है. हाल ही में सचिन ने बताया था कि वह वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप की हार के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का पूरा मन बना चुके थे, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने उन्हें रिटायरमेंट लेने से रोक दिया था.