scorecardresearch
 

नजफगढ़ के नवाब सहवाग की डुनामिस स्पोर्टेनमेंट के साथ नई साझेदारी

भारत के पूर्व धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई यादगार पारियां खेली हैं, और संन्यास के बाद भी ये सिलसिला जारी रखने के मकसद से उन्होंने एक नई साझेदारी की शुरुआत की है. उन्होंने देश की मशहूर खेल और मनोरंजन प्रबंधन कंपनी डुनामिस स्पोर्टेनमेंट के साथ ब्रांड विज्ञापन और सार्वजनिक भूमिकाओं के लिए करार किया है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

Advertisement

भारत के पूर्व धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई यादगार पारियां खेली हैं, और संन्यास के बाद भी ये सिलसिला जारी रखने के मकसद से उन्होंने एक नई साझेदारी की शुरुआत की है. उन्होंने देश की मशहूर खेल और मनोरंजन प्रबंधन कंपनी डुनामिस स्पोर्टेनमेंट के साथ ब्रांड विज्ञापन और सार्वजनिक भूमिकाओं के लिए करार किया है.

अपने चाहनेवालों के बीच वीरू के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग मैदान पर सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार थे, लेकिन संन्यास के बाद भी सोशल मीडिया पर उनका धमाकेदार अंदाज देखने को मिलता रहता है. यहां वे ना सिर्फ अपने दोस्तों के साथ चुटीले अंदाज में पेश आते हैं, बल्कि आलोचकों को भी उतने ही करारे तरीके से जवाब देते हैं. बैटिंग के दौरान बाईस गज की पट्टी पर उन्हें गेंदबाजों का खौफ नहीं होता था, ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर वे बंधी बंधाई लीक को तोड़ते हुए समाज की बुराइयों पर जोरदार हमला करते हैं.

Advertisement

वीरू के इसी अंदाज ने उन्हें असल मायनों में एक आदर्श बना दिया है, जिससे प्रभावित होकर डुनामिस स्पोर्टेनमेंट भी उनके साथ आ गई है. कंपनी के पास पहले से एक और धमाकेदार खिलाड़ी क्रिस गेल मौजूद है, और वीरू के साथ आने से अब ये टीम और भी बेजोड़ बन गई है.

डुनामिस के सीईओ अभिषेक मिश्रा ने सहवाग के साथ आने का ऐलान करते हुए कहा, ‘वीरू देश के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं. वे एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं और आज भी उनके पास मौजूदा खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा विज्ञापन हैं. इससे उनकी सदाबहार लोकप्रियता की पुष्टि होती है.’

अभिषेक के मुताबिक डुनामिस खिलाड़ियों और हस्तियों के प्रबंधन में देश की सबसे तेजी से उभर रही कंपनी है और वीरू के साथ आने से ये बात साबित हो गई है.

सहवाग ने भी अपने ही अंदाज में खुशी जताते हुए कहा, ‘मुझे एक लंबी और शानदार साझेदारी की उम्मीद है. डुनामिस एक बेहतरीन कंपनी है, जिसमें दक्ष कर्मचारियों की भरमार है. मुझे पूरा यकीन है कि हम यहां भी एक या दो रन लेने के बजाय चौके-छक्के लगाएंगे.’

हाल ही में सहवाग शारजाह में शुरू हुई टेन प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसेडर बने हैं. सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 23 शतक जड़े थे, जिसमें दो तिहरे शतक और चार दोहरे शतक भी शामिल थे. खेल के मैदान में अपनी दूसरी पारी में भी सहवाग ने एक कमेंटेटर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. अपने बेबाक और खरी खरी बोलने के अंदाज से सहवाग फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के मंच पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं.

Advertisement

अब जब डुनामिस जैसी दिग्गज कंपनी भी वीरू के साथ जुड़ गई है, तो फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि उनके चहेते खिलाड़ी का और बेहतर अंदाज और अवतार उन्हें देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement