विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छक्के-चौके जड़ते हैं. सहवाग के चटपटे ट्वीट गुदगुदाते हैं और खबर भी बनते हैं. उनका नया ट्वीट भी कुछ ऐसा ही था.
पाकिस्तान का भूत दिवस
सहवाग ने अपना एक फोटो ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि '11 साल पहले उन्हें आज ही के दिन 'पाकिस्तान का भूत बनाया दिवस' मनाने का खास मौका मिला. आपको बता दें कि भारत टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर था और सहवाग ने पाकिस्तान की आज ही के दिन जमकर धुनाई की थी. वीरू ने उस मुकाबले में 254 रन बनाए थे.
11 years ago, had the privilege to celebrate #PakistanKaBhootBanaya Diwas ! pic.twitter.com/r9pmcbzohi
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 16, 2017
16 जनवरी को सहवाग ने खेली थी 254 रनों की पारी
16 जनवरी साल 2006 को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन सहवाग ने अपने 200 रन पूरे किए थे. यहां सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को उन्हीं की जमीन पर दिन में तारे दिखा दिए थे. इसी वजह से सहवाग ने अपनी इस इनिंग का नाम 'पाकिस्तान का भूत बनाया दिवस' रख दिया.