scorecardresearch
 

चयनकर्ताओं ने धोनी की बात नहीं सुनी

पिछले कई वर्षों में यह पहला मौका रहा है कि चयनकर्ताओं ने वनडे कप्तान धोनी की बात नहीं मानी. उन्होंने धोनी की पसंद के दो खिलाड़ियों को टीम में लेने से इनकार कर दिया. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni

पिछले कई वर्षों में यह पहला मौका रहा है कि चयनकर्ताओं ने वनडे कप्तान धोनी की बात नहीं मानी. उन्होंने धोनी की पसंद के दो खिलाड़ियों को टीम में लेने से इनकार कर दिया. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

14 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को चयन समिति ने जिस टीम की घोषणा की, उसमें धोनी की पसंद के दो खिलाड़ी नहीं आ सके. ये हैं ओपनर मुरली विजय और तेज गेंदबाज वरूण आरोन . धोनी ने इन दोनों के नामों की सिफारिश की थी. उन्होंने वरूण आरोन की जगह मोहित शर्मा का भी नाम सुझाया था. लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके नाम नकार दिए. विजय और मोहित दोनों ही चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. मोहित शर्मा का नाम सुनील गावस्कर ने भी सुझाया था.

विजय ने ऑस्ट्रेलिया की तेज और उठती पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी की है. ऐसे खिलाड़ियों की टीम को जरूरत है, क्योंकि अगर ओपनर शुरू के दस ओवर बिना आउट हुए निकाल लेते हैं तो बाद के बल्लेबाज अपने हाथ दिखा सकते हैं.

Advertisement

इन दो खिलाड़ियों के न चुने जाने से लगता है कि धोनी पहले की तरह मजबूत नहीं हैं और चयनकर्ता उन पर हावी होना चाहते हैं. मंगलवार को धोनी और चयनकर्ताओं में कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये दो-दो राउंड चर्चा हुई लेकिन वे नहीं माने.

बिन्नी का आश्चर्यजनक चयन
स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी भी चयनकर्ता हैं और उन्होंने भी अपने बेटे के चयन में हामी भरी. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टुअर्ट एक बॉलर की तरह चुने गए हैं या बैट्समैन की तरह. स्टुअर्ट की उम्र भी 30 साल है जबकि धोनी को छोड़कर सभी खिलाड़ी कम उम्र के हैं.

ध्यान रहे कि जब के. श्रीकांत चयनकर्ता थे, तो उन्होंने भी अपने बेटे अनिरुद्ध का भारतीय टीम में चयन कर लिया था. हालांकि धोनी ने उनका विरोध किया था.

Advertisement
Advertisement