Shreyas Iyer began his captaincy stint for PBKS with a match-winning 97 not out: आईपीएल-2025 में श्रेयस अय्यर ने अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए जोरदार आगाज किया है. यह स्टार बल्लेबाज आईपीएल के 18वें सीजन में खास संकल्प के साथ उतरा है. एक तो आईपीएल के आगाज से ही पंजाब के चले आ रहे खिताबी सूखे के सफर को रोकना है. वहीं, तीसरे नंबर पर अपने आकर्षक प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लुभाना है, ताकि टीम इंडिया की टी20 टीम में वह जोरदार वापसी करें.
यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम को ROKO (रोहित शर्मा व विराट कोहली) के बाद श्रेयस अय्यर के तौर पर नया सुपरस्टार मिल गया है. हाल ही में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है. दरअसल, वह टीम इंडिया की टी20 टीम में नंबर-3 पर अपनी जगह फिक्स करना चाहते हैं.
टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके कोहली इसी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खूब सफल रहे थे. कोहली ने अपने करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए 125 में से 80 टी20 मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और 53.96 के एवरेज से रन बटोरे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद श्रेयस अय्यर को ‘मौन नायक (Silent hero)’ करार दिया था.
30 साल के श्रेयस ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार बोहनी की है. मंगलवार को विशाखापत्तनम में तीसरे नंबर पर उतरते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 9 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 97 रनों की मैच विजेता पारी खेली.
Silky smooth...🫰🏻#PunjabKings skipper #ShreyasIyer wastes no time as he launches into #KagisoRabada with a booming MAXIMUM! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2025
Are we in for another run-fest tonight? 👀
Watch LIVE action 👉 https://t.co/QRZv2TGMPY#IPLonJioStar 👉 #GTvPBKS, LIVE NOW on Star Sports 1, Star… pic.twitter.com/jFzWNBmWJ5
श्रेयस अय्यर ने ऐसे लाया अपने खेल में निखार
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन का मानना है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया है. शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने जैसी चुनौतियों से बड़ी अच्छी तरह से तालमेल बिठाया है.
विलियमसन ने जिओ स्टार से कहा, ‘श्रेयस अय्यर की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया है. एक समय उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया जाता था, लेकिन उन्होंने बड़ी अच्छी तरह से इससे सामंजस्य से बिठाया. उन्होंने अपने आगे के पांव पर वजन डालकर शॉर्ट पिच गेंदों का बड़ी खूबसूरती से सामना किया.’
विलियमनस ने कहा, ‘उसकी सबसे बड़ी विशेषता आगे के पांव में तेजी से वजन को शिफ्ट करने की क्षमता है, जिससे उन गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है जो उन्हें कभी शॉर्ट और फिर फुल लेंथ गेंद करते हैं. वह मैदान के हर छोर पर शॉट लगाने में सक्षम है जिससे वह बेहद मजबूत बल्लेबाज बन जाता है.’
पंजाब को खिताब दिला पाएगा यह 17वां कप्तान?
पंजाब किंग्स (PBKS) की बात करें तो आईपीएल का यह 18वां सीजन जारी है. पंजाब ने अब तक 17 कप्तानों का इस्तेमाल किया है. श्रेयस अय्यर कप्तानों की इस लिस्ट में इस सीजन में जुड़े हैं. अय्यर की ही कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल का पिछला खिताब जीता था. इसी के बाद पंजाब ने अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले... और अब अय्यर पर इस फ्रेंचाइजी के खिताबी सूखा खत्म करने की जिम्मेदारी है.
जाहिर है नई फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू मैच में 'सेल्फलेस' नाबाद 97 रन बनाना ‘सोने पर सुहागा’ जैसा था क्योंकि उनकी टीम ने आईपीएल के बड़े स्कोर वाले मैच में गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से हराने में सफल रही. श्रेयस आईपीएल में अपने पहले शतक से चूक गए... लेकिन उन्होंने ही शशांक सिंह को उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी.