विंबलडन विजेता अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट के जरिए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. एक वीडियो में वो आइब्रो वैक्स कराती नजर आ रही हैं तो दूसरी पोस्ट उनकी बीच पर बिकनी में क्लिक की हुई सेल्फी है.
मंगलवार को 33 वर्षीय सेरेना ने क्लीवेज वाली बिकनी सेल्फी क्लिक की इस फोटो में वो नाइकी की कैप पहने नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि सेरेना को अपने बॉडी शेप को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.