scorecardresearch
 

सेरेना विलियम्स ने नफरत करने वालों को दिया करारा जवाब

विंबलडन विजेता अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट के जरिए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

विंबलडन विजेता अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट के जरिए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. एक वीडियो में वो आइब्रो वैक्स कराती नजर आ रही हैं तो दूसरी पोस्ट उनकी बीच पर बिकनी में क्लिक की हुई सेल्फी है.

Advertisement

मंगलवार को 33 वर्षीय सेरेना ने क्लीवेज वाली बिकनी सेल्फी क्लिक की इस फोटो में वो नाइकी की कैप पहने नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि सेरेना को अपने बॉडी शेप को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

 

Beach day in Sweden #SerenaSlam #renasarmy

A photo posted by Serena Williams (@serenawilliams) on


इस सेल्फी से कुछ देर पहले ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में सेरेना अपना आईब्रो वैक्स कराते नजर आएंगी. सेरेना ने कैप्शन लिखा- 'Lol finally getting them shaped! Hahahha #haters I love you!!! Hahah but I still like them all natural! But for now you win lol,'. सेरेना का वीडियो पोस्टः

Advertisement
Advertisement