scorecardresearch
 

शारापोवा को पछाड़ सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनीं सेरेना

दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारने के बावजूद फोर्ब्स मैगजीन की सबसे अमीर महिला खिलाड़ियों में टॉप पर पहुंच गई हैं. फ्रेंच ओपन के फाइनल में गार्बाइन मुगुरुजा से हारने वाली सेरेना विलियम्स ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डॉलर कमाए हैं.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

Advertisement

दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारने के बावजूद फोर्ब्स मैगजीन की सबसे अमीर महिला खिलाड़ियों में टॉप पर पहुंच गई हैं. फ्रेंच ओपन के फाइनल में गार्बाइन मुगुरुजा से हारने वाली सेरेना विलियम्स ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डॉलर कमाए हैं.

मारिया शारापोवा पिछले 11 सालों से इस लिस्ट में लगातार टॉप पर बनी हुई थीं.

34 वर्षीय सेरेना विलियम्स ने पिछले लगभग डेढ़ दशक से टेनिस की दुनिया पर अपना वर्चस्व बना रखा है. इस दौरान सेरेना 21 ग्रैंडस्लैम जीतकर फिलहाल स्टेफी ग्राफ के ऑल टाइम 22 ग्रैंडस्लैम जीत की बराबरी करने से बस एक कदम की दूरी पर हैं. सेरेना ने अपने टेनिस करियर के दौरान 77.6 मिलियन डॉलर कमाए, जो किसी भी अन्य महिला टेनिस खिलाड़ी की तुलना में दोगुनी रकम है. शारापोवा की कमाई पिछले साल 21.9 मिलियन डॉलर रही. अमेरिकी मिक्सड मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

सेरेना पिछली बार फोर्ब्स की इस लिस्ट में टॉप पर 2004 में रही थीं. उनसे पहले लगातार पांच सालों की लिए नंबर वन पर बहन वीनस विलियम्स और मार्टिना हिंगिस का कब्जा रहा था. शारापोवा ने 2004 का विम्बलडन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीता और उसके बाद से वो लगातार शीर्ष पर बनी हुई थीं. साल 2016 में शारापोवा लगातार गलत कारणों से खबरों में बनी रहीं. उन्होंने मार्च के महीने में ड्रग टेस्ट में फेल होने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद लिए गए खून के नमूने में प्रतिबंधित मेलडोनियम की मात्रा पाई गई है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वो पिछले एक दशक से इस ड्रग को ले रही हैं जिसे इसी साल 1 जनवरी को प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल किया गया.

Advertisement
Advertisement