scorecardresearch
 

बल्ले पर छपेगा विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले प्रणव धनावड़े का नाम

महाराष्ट्र के प्रणव धनवाड़े ने जिस बल्ले से विश्व रिकॉर्ड बनाया अब उस कंपनी के बल्लों पर उनका नाम प्रिंट किया जाएगा. प्रणव ने 200 रन पूरे करने के बाद मेरठ की एसएफ बैट्स कंपनी के बल्ले से बल्लेबाजी की थी और फिर रिकॉर्ड बना दिया था.

Advertisement
X

Advertisement

एक मैच में 1009 रन ठोक कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले प्रणव का नाम अब बल्लों पर दिखेगा. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पिछले दिनों प्रणव ने जिस बल्ले से यह रिकॉर्ड बनाया, उस बल्ले को बनाने वाली कंपनी ने यह घोषणा की है. बल्ले पर P-1009 प्रिंट किया जाएगा.

200 रन पर टूट गया था बल्ला
असल में जब प्रणव बल्लेबाजी कर रहे थे तो 200 रन बनाने के बाद उनका बल्ला टूट गया था. इसके बाद टीम के कोच ने उन्हें एसएफ कंपनी का बल्ला दिया जो कि सिर्फ स्कूल में इस्तेमाल किया जाता था, और सिर्फ प्रैक्टिस के लिए मिलता था.

कंपनी ने कहा बल्ले का बड़ा योगदान
प्रणव जिस बल्ले से खेल रहे थे वह मेरठ के स्टैनफोर्ड (एसएफ)कंपनी का था.कंपनी का कहना है कि प्रणव के रिकॉर्ड स्थापित करने में उनके बल्ले का भी बड़ा योगदान है.वे अगले महीने से प्रणव के नाम वाले बल्ले बेचना शुरू करेंगे.

Advertisement

1465 रन पर की थी पारी घोषित
प्रणव ने 395 मिनट के अपने खेल में कुल 59 छक्के और 129 चौक्के जड़े थे.प्रणव की टीम ने तीन विकेट पर 1465 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी.

टि्वटर पर शेयर की तस्वीर
मेरठ के एसएफ बैट्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर पेज SF Cricket पर प्रणव की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह एसएफ बैट के साथ हैं.हालांकि प्रणव ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

 

Advertisement
Advertisement