Shadab Khan Wedding: क्रिकेट जगत में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सोमवार (23 जनवरी) को सात फेरे लिए. इसी दिन पाकिस्तान में भी स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने निकाह किया. इस बात की जानकारी शादाब ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी.
बता दें कि शादाब खान ने पाकिस्तान टीम के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक की बेटी से निकाह किया है. शादाब खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. हालांकि शादाब ने अपनी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है.
शादाब खान ने ट्वीट में क्या कहा?
शादाब खान ने ट्वीट किया, 'आज मेरा निकाह था. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है. यह एक नए चैप्टर की शुरुआत है. मैं अपने मेंटोर साकी (सकलैन मुश्ताक) भाई के परिवार का सदस्य बन गया हूं. जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तभी से पर्सनल और पारिवारिक लाइफ अलग रखी है. मेरा परिवार भी लाइम लाइट से दूर रहता है. मेरी पत्नी ने भी सही फैसला किया है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इसका सम्मान करें.'
हालांकि आखिर में शादाब खान ने फैन्स के साथ एक मजाक भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट की आखिरी लाइन में मजाकिया अंदाज में लिखा, 'यदि आप सलामी (गिफ्ट) देना चाहते हैं, तो मैं एक अकाउंट नंबर भेज दूंगा.'
Alhamdulilah today was my Nikkah. It is a big day in my life and start of a new chapter. Please respect my choices and those my my wife’s and our families. Prayers and love for all pic.twitter.com/in7M7jIrRE
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) January 23, 2023
केएल राहुल ने भी इसी दिन शादी की
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी इसी दिन यानी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. यह शादी अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई, जिसमें करीब 100 मेहमान शामिल हुए.
इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा खेल जगत से भी कई दिग्गजों ने राहुल और अथिया को बधाइयां दीं. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं.