scorecardresearch
 

Shafali Verma U-19 Women's T20 WC: वर्ल्ड कप फाइनल सेे पहले कप्तान शेफाली वर्मा ने मनाया अपना बर्थडेे, नीरज चोपड़ा भी रहे मौजूद, Video

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले यानी कि 28 जनवरी को भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे. शेफाली वर्मा ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
X
नीरज चोपड़ा और शेफाली वर्मा
नीरज चोपड़ा और शेफाली वर्मा

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार (29 जनवरी) को भारत का सामना इंग्लैंड से होना है. पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट को जीतकर भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेंगी. फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले यानी कि 28 जनवरी को कप्तान शेफाली वर्मा का बर्थडे भी था. उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5.15 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

खास बात यह है कि इस मौके पर टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे. शेफाली वर्मा ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हर एक व्यक्ति को धन्यवाद जिसने मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देने के लिए समय निकाला. साथ ही विशेष रूप से नीरज चोपड़ा को धन्यवाद जिन्होंने मेरे जन्मदिन को और खास बना दिया.'

शेफाली ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, 'हां, बहुत फाइनल्स खेले हैं. मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाना अहम है. मैंने साथी खिलाड़ियों से भी कहा है कि तनाव मत लें, बस अपना शत प्रतिशत दें. यह मत सोचें कि यह फाइनल है और खुद पर भरोसा रखें. यह सब अतीत की बात है जिसे बदला नहीं जा सकता. हम इस बार विश्व कप जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रत्येक दिन के साथ सुधार करने की कोशिश कर रहे.'

Advertisement

भारत को इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबले में हार (बनाम ऑस्ट्रेलिया) का सामना करना पड़ा. शेफाली कहती हैं, 'हमारे सामने नर्वस होने वाले पल भी रहे और हम सो नहीं सके कि हम फाइनल में पहुंचेंगे या नहीं. लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीख ली और यहां तक पहुंचे. अब हमें पूरा भरोसा है और अपनी भूमिका अच्छी तरह पता है. हर कोई सहज है और ज्यादा नहीं सोच रहा.'

नीरज चोपड़ा ने महामुकाबले से पहले खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए. बीसीसीआई ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं.

भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दी थी मात

सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की. उस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 107 रन ही बनाने दिए थे. लेग-स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि शेफाली ने अपने चार ओवर्स के स्पेल में महज चार रन दिए और एक विकेट झटका. बाद में भारत ने श्वेता सेहरावत के नाबाद 61 रनों की मदद से आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. दूसरी ओर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक करीबी मुकाबले में तीन रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है.

Advertisement

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से दी मात (ग्रुप मैच)
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत  (ग्रुप मैच)
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका को सात विकेट से हराया
6. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आठ विकेट से रौंदा

Advertisement
Advertisement