scorecardresearch
 

Ind Vs Pak, T20 WC: ‘कोहली उनकी रीढ़ की हड्डी है’, WC में ऐसे लिया विकेट, पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने बताया

पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने टी-20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. विराट कोहली का विकेट लेने पर शाहीन आफरीदी ने अब अपने प्लान के बारे में बताया है.

Advertisement
X
Shaheen Afridi, Virat Kohli (Getty)
Shaheen Afridi, Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली को लेकर शाहीन आफरीदी का बयान
  • भारत के खिलाफ किया था बेहतर प्रदर्शन

Ind Vs Pak, T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था. पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने अब उस मुकाबले के बारे में बात की है, साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी बयान दिया है. शाहीन आफरीदी का कहना है कि विराट कोहली टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी है, वह मौजूदा दौर के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं.

एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने कहा कि जिस एंड से मैं बॉल कर रहा था, वहां से बाउंड्री 60-65 मीटर दूर पर थी. अगर मैं उसे तेज़ डालता तो कोहली मुझे फ्लिक कर सकता था, इसलिए मैंने स्पीड को मिक्स करने का काम किया. मैं विराट कोहली को काफी फॉलो करता हूं, मौजूदा वक्त में वह सबसे बेस्ट है. 

Advertisement

'कोहली उनकी रीढ़ की हड्डी'

शाहीन आफरीदी बोले कि राहुल, रोहित और कोहली उनके मेन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली उनकी रीढ़ की हड्डी है, ऐसे में अगर आप उन्हें आउट कर लें तो टीम इंडिया मुश्किल में पढ़ सकती है. मुझे उस मैच में स्विंग मिल रही थी, ऐसे में राहुल और रोहित को मैंने आगे बॉल पिच की इसका मुझे फायदा भी मिला था.

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप के उस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था. यह पहली बार था, जब किसी भी वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. टीम इंडिया उस मैच में सिर्फ 151 रन बना पाई थी, जबकि पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए इसे हासिल कर लिया था.

शाहीन आफरीदी ने टी-20 वर्ल्डकप के उस मुकाबले में टीम इंडिया के तीन टॉप बल्लेबाजों का विकेट लिया था, जिसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली शामिल रहे. बता दें कि आने वाले टी-20 वर्ल्डकप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement