scorecardresearch
 

Shaheen Afridi Asia Cup: 'आगे का क्या सोचा...', शाहीन आफरीदी के बाहर होने पर ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

शाहीन आफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. शाहीन आफरीदी का बाहर होना पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका है. शाहीन आफरीदी की टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह से तुलना की जाती है. लेकिन आंकड़े देखा जाए तो बुमराह पाकिस्तानी गेंदबाज की तुलना में काफी आगे हैं.

Advertisement
X
शाहीन आफरीदी (@Getty)
शाहीन आफरीदी (@Getty)

एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. इस चोट के चलते शाहीन आफरीदी को 4-6 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है. शाहीन आफरीदी एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

जब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर हुए थे तो पाकिस्तानी प्रशंसक भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. अब शाहीन आफरीदी के बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैन्स जहां मायूस हो गए हैं वहीं भारतीय फैन्स को काफी राहत महसूस हुई होगी. शाहीन आफरीदी के बाहर होने के बाद दोनों देशों के फैंस ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी भावनाओं को बयां किया है.

पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, 'मैंने शाहीन के साथ बात की है और वह इस खबर से काफी परेशान हैं. लेकिन वह ऐसे बहादुर युवा हैं जिसने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए मजबूती से वापसी करने की कसम खाई है. हालांकि उन्होंने रॉटरडैम में अपने रिहैब के दौरान प्रगति की है. अब यह स्पष्ट है कि उन्हें और समय की आवश्यकता होगी और उनके अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना है.'

Advertisement

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की जीत में शाहीन अफरीदी ने अहम किरदार निभाया था. शाहीन ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर भारतीय टीम को दोहरा झटका दिया था. बाद में उन्होंने विराट कोहली को भी चलता कर दिया. शाहीन आफरीदी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने वह मुकाबला 10 विकेट से जीता था.

शाहीन आफरीदी की टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह से तुलना की जाती है. लेकिन आंकड़े देखा जाए तो बुमराह पाकिस्तानी गेंदबाज की तुलना में काफी आगे हैं. बुमराह ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 160 मैचों में 318 विकेट चटकाए हैं. जबकि शाहीन आफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 97 मैचों में 208 विकेट हासिल किए हैं.

 

Advertisement
Advertisement