पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak Vs Aus) के बीच लाहौर में सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. मेहमान टीम के लिए इस मैच की शुरुआत बेहद ही खराब साबित हुई. पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन को चलता किया.
लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला ही गलत साबित हुआ. पारी के तीसरे ओवर में शाहीन शाह आफरीदी ने पहले डेविड वॉर्नर और बाद में मार्नस लैबुशेन को आउट किया.
It’s Shaheen again! What a start🔥 Labuschagne out for a 🦆 #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/NhzpfFZYc8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2022
2.3 ओवर में शाहीन ने पहले डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया, वह सिर्फ 7 ही रन बना पाए. इसके बाद मार्नस लैबुशेन भी बाहर जाती गेंद को टच कर बैठे और मोहम्मद रिजवान ने उनका कैच लपका. मार्नस लैबुशेन यहां खाता भी नहीं खोल पाए.
मार्नस लैबुशेन का टेस्ट रिकॉर्ड देखें, तो उनका औसत 50 से ऊपर का है. लेकिन लगातार इस बात का जिक्र किया गया कि उन्होंने यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में खेलकर ही बनाया है. ऐसे में भारतीय उपमहाद्वीप में उनकी परीक्षा होनी बाकी थी, जो अब पाकिस्तान की पिचों पर हो रही है.
कराची टेस्ट में भी मार्नस लैबुशन पहली पारी में ज़ीरो पर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 44 रन बनाए थे. इस सीरीज़ में अभी तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं, रावलपिंडी और कराची में हुए ये टेस्ट मैच ड्रॉ ही हुए हैं.
शाहीन शाह आफरीदी इस सीरीज़ में अभी तक 6 विकेट ले चुके हैं, उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ पाकिस्तान के नौमान अली ने ही लिए हैं.