scorecardresearch
 

शाहीन ने होने वाले ससुर शाहिद आफरीदी के लिए कहा- ‘गेट वेल सून लाला’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बोलर शाहीन शाह आफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की है. शाहीन ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों में उन्हें मिस करेंगे. 

Advertisement
X
 Shaheen Shah Afridi and Shahid Afridi.
Shaheen Shah Afridi and Shahid Afridi.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहीन ने शाहिद आफरीदी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की
  • आफरीदी पीठ की चोट की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बोलर शाहीन शाह आफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की है. शाहीन ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों में उन्हें मिस करेंगे. 

Advertisement

शाहीन ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा-  गेट वेल सून लाला @SAfridiOfficial. आप पाकिस्तान के गौरव हो. हम आपको PSL में मिस करेंगे.  

बता दें कि अभी हाल में शाहिद आफरीदी ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी बड़ी बेटी अक्सा (Aqsa Afridi) की शादी शाहीन से होने वाली है. बूम-बूम आफरीदी के नाम से मशहूर रहे शाहिद आफरीदी PSL में मुल्तान सुल्तांस टीम की ओर से खेलते हैं. उन्हें पीठ की चोट की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग 6 के अबु धाबी चरण से बाहर होना प़ड़ा है.  

शाहिद आफरीदी ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा था- पीएसएल टी 20 के बाकी मैचों के लिए ट्रेनिंग करते वक्त मेरी पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ और मुझे डॉक्टर को दिखाना पड़ा. दुर्भाग्य से मुझे आराम की सलाह दी गई है और मैं अपनी टीम के साथ और बना नहीं रह सकता. मेरा दिल टूट गया है, क्योंकि कड़ी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कर रहा था. 

Advertisement

शाहिद आफरीदी ने हाल में एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा था कि शाहीन उनके दामाद बनने वाले हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से जब उनकी बेटी और शाहीन की सगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने अगर चाहा तो भविष्य में यह युवा गेंदबाज उनका दामाद बनेगा. 

शाहिद ने कहा था कि पिछले दो साल से शाहीन के माता-पिता इस रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे पहले शाहीन के पिता अयाज खान ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का रिश्ता शाहिद आफरीदी के परिवार को भेजा था, जिसे कबूल कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement