वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 8 क्रिकेटरों पर टीम मैनेजमेंट ने 300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (प्रत्येक पर) का जुर्माना लगाया है. इन 8 क्रिकेटरों में शाहिद अफरीदी, उमर अकमल और अहमद शहजाद जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शुमार हैं.
पाकिस्तानी टीम इन दिनों सिडनी में वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है. बीते रविवार को 8 पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गए. लौटने में उन्हें 45 मिनट की देरी हो गई. इस पर पूर्व मिलिट्री मैन और टीम मैनेजर नावेद चीमा ने इन आठों क्रिकेटरों पर जुर्माना लगा दिया.
इन आठ क्रिकेटरों पर 300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 14300 रुपये) का जुर्माना लगा. इतना ही नहीं चीमा ने सभी क्रिकेटरों को चेताया कि अगर फिर से ऐसा कुछ हुआ तो उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत के खिलाफ 15 फरवरी को खेलना है. यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा. पाकिस्तान आज तक कभी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से जीत नहीं पाया है.