scorecardresearch
 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर बनने की रेस में अफरीदी-मलिंगा

मलिंगा 38 विकेटों के साथ वर्ल्ड टी20 के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इस बार के वर्ल्ड टी20 में नंबर एक मलिंगा को पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी चुनौती देते नजर आ रहे हैं. अफरीदी के नाम अब तक वर्ल्ड टी20 में 35 विकेट हैं और वह हर हाल में मलिंगा को पीछे छोड़ना चाहेंगे.

Advertisement
X
लसिथ मलिंगा और शाहिद अफरीदी
लसिथ मलिंगा और शाहिद अफरीदी

वर्ल्ड टी20 के सुपर10 मुकाबले शुरू होने वाले हैं. भारत में क्रिकेट जगत की 10 बेस्ट टीमें विश्वविजेता बनने के लिए आपस में टकरा रही हैं. इस बीच कई ऐसे प्लेयर भी हैं जो अपनी टीम को खिताब दिलाने के साथ ही पर्सनल रिकॉर्ड बनाने या सुधारने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

Advertisement

नंबर एक बॉलर हैं मलिंगा
इन्हीं में से एक हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, मलिंगा 38 विकेटों के साथ वर्ल्ड टी20 के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इस बार के वर्ल्ड टी20 में नंबर एक मलिंगा को पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी चुनौती देते नजर आ रहे हैं. अफरीदी के नाम अब तक वर्ल्ड टी20 में 35 विकेट हैं और वह हर हाल में मलिंगा को पीछे छोड़ना चाहेंगे.

चोटों ने कर रखा है परेशान
वैसे भी मलिंगा इन दिनों चोट से परेशान हैं और इसी कारण वह एशिया कप के कई अहम मुकाबलों में नहीं खेले. वर्ल्ड टी20 के स्क्वाड में शामिल मलिंगा का खेलना उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. मलिंगा अगर नहीं खेल पाते हैं तो अफरीदी निश्चित तौर पर आगे निकलकर वर्ल्ड टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे लेकिन अगर मलिंगा खेले तो फिर अफरीदी के लिए मुश्किल होगी.

Advertisement

पाक-श्रीलंका का है दबदबा
मलिंगा के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही सईद अजमल हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं. इनके अलावा वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 21 मैचों में 35 विकेट और पाकिस्तान के उमर गुल ने 24 मैचों में 35 विकेट लिए हैं.

Advertisement
Advertisement