scorecardresearch
 

शाहिद अफरीदी ने तोड़ा स्ट्राइक रेट के मामले में वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने यूएई के खिलाफ 7 गेंद पर 21 रन जड़ते हुए वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करते हुए वीरेंद्र सहवाग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.अफरीदी 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में स्ट्राइक रेट के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने यूएई के खिलाफ 7 गेंद पर 21 रन जड़ते हुए वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करते हुए वीरेंद्र सहवाग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. अफरीदी ने 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में स्ट्राइक रेट के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

अफरीदी ने 395 वनडे मैचों में 116.86 के स्ट्राइक रेट से 8019 रन बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था. वीरू ने 104.33 के स्ट्राइक रेट से वनडे क्रिकेट में 8273 बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में यही दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

अफरीदी ने यूएई के खिलाफ आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर वनडे क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए. वनडे क्रिकेट में 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले अफरीदी चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे ज्यादा रन इंजमाम उल हक (11701), मोहम्मद यूसुफ (9554) और सईद अनवर (8824) ने ही बनाए हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं. गिलक्रिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 96.94 के स्ट्राइक रेट से 9619 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement