पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा आफरीदी शुक्रवार को कराची में आयोजित एक भव्य समारोह में नसीर नासिर खान के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और शाहिद के होने वाले दामाद शाहीन शाह आफरीदी भी अक्सा के निकाह समारोह में उपस्थित थे. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
आपकों बता दें कि शाहिद आफरीदी की दूसरी बड़ी बेटी अंशा भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अंशा आफरीदी की शादी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी से ही होनी हैॉ.रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन-अंशा का यह निकाह समारोह कराची में होगा. बाद में इस जोड़े का रिसेप्शन भी आयोजित किया जाएगा. इस निकाह के बाद ही शाहीन शाह आफरीदी पीएसएल में हिस्सा लेंगे.
एक दिन पहले शाहिद और शाहीन आफरीदी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल को देखने के लिए भी स्टैंड्स में मौजूद थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सेलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद शाहीन के साथ शायद यह अफरीदी की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. 45 साल के शाहीद आफरीदी की बात करें तो उनकी 5 बेटियां अंशा आफरीदी, अक्शा अफरीदी, असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी हैं.
क्लिक करें- पत्नी से माफी मांगते वीडियो पर क्रिकेटर हारिस रऊफ ने दी सफाई
अंशा का जन्म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था और वह अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. शाहीन शाह और अंशा की सगाई दो साल पहले ही तय हो गई थी. मगर कोविड और बाकी निजी कारणों के चलते निकाह नहीं हो सका था..पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार उनकी बेटियाें की तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं.
हारिस रऊफ ने भी की थी शादी
चंद दिनों पहले ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपने करीबी लोगों, दोस्तों और साथियों की मौजूदगी में शनिवार को इस्लामाबाद में मुज्ना मसूद मलिक से शादी कर ली. हारिस रऊफ और मुज्ना मलिक साथ में पढ़ाई करते थे. यानी दोनों क्लासमेट रहे हैं. पढ़ाई के दौरान ही रऊफ को प्यार हुआ था. उधर पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने भी जीवन की दूसरी पारी शुरू करने का संकेत दिया है.