Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का एक बार फिर भारत के खिलाफ बड़बोलापन देखने को मिला है. इस बार उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी मौजूदा कप्तान बाबर आजम पर बयानबाजी की.
इसी दौरान अपने बड़बोलेपन अंदाज में आफरीदी ने भारत की मोदी सरकार भी बड़ा हमला बोला दिया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी तनाव चल रहे हैं, उसको लेकर मोदी सरकार को ही दोषी करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं.
'विराट कोहली ने बाबर आजम को जवाब दिया होगा'
आफरीदी ने एक स्थानीय (पाकिस्तानी) न्यूज चैनल पर कहा, 'क्रिकेट ही एक ऐसा जरिया रहा है, जो दोनों देशों को साथ लाया है. बाबर आजम ने दुनिया को एक सकारात्मक संदेश दिया है. मुझे लगता है कि विराट कोहली ने भी बाबर को जवाब दिया होगा, क्योंकि यह एक बड़ी बात होती.'
दरअसल, बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली के सपोर्ट में बाबर आजम उतर आए हैं. इसी को लेकर आफरीदी ने बाबर की तारीफ की है. हाल ही में बाबर ने सोशल मीडिया पर कोहली के साथ वाली एक फोटो शेयर की. फोटो में कोहली उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे. इस पोस्ट के साथ बाबर आजम ने कैप्शन में लिखा- यह (बुरा दौर) भी गुजर जाएगा. मजबूत बने रहें (Stay strong).
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
मोदी सरकार से पहले भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक थे
क्रिकेट के बाद राजनीति में जाने की कोशिश कर रहे आफरीदी ने एक बार फिर भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. आफरीदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि मोदी सरकार आने के बाद दोनों देशों के बीच चीजें और भी ज्यादा खराब हुई हैं. जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था. तब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य ही थे.'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012 में हुई थी. तब पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी. उसके बाद से दोनों टीमें के बीच कोई सीरीज नहीं हो सकी. दोनों टीमें हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ती रही हैं.