scorecardresearch
 

Virat Kohli Shahid Afridi: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली के भविष्य पर सवाल, शाहिद आफरीदी ने दिया 5 शब्दों में जवाब

विराट कोहली पिछले एक हजार दिनों से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके. मगर अब फैन्स को भारत-पाकिस्तान मैच में कोहली से बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद है. फैन्स ने कोहली के भविष्य को लेकर सवाल पूछे, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी जवाब दिए. कोहली की खराब फॉर्म पर भी आफरीदी ने जवाब दिया....

Advertisement
X
Virat Kohli and Shahid Afridi (Twitter)
Virat Kohli and Shahid Afridi (Twitter)

Virat Kohli Shahid Afridi: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. इस मुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही पिछले एक हजार दिनों से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके विराट कोहली से भी बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisement

बड़ी बात तो यह भी है कि पांच महीनों से ज्यादा समय हो गया है और कोहली अब तक इंटरनेशनल फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं. ऐसे में अब फैन्स के मन में कोहली के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसी क्रम में एक फैन ने कोहली के भविष्य को लेकर एक सवाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी से भी कर दिया.

कोहली के भविष्य पर आफरीदी ने क्या कहा?

इस पर आफरीदी ने पांच शब्दों में करारा जवाब दिया. दरअसल, शाहिद आफरीदी ने रविवार (21 अगस्त) को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सेशन चलाया. इसी दौरान एक फैन ने आफरीदी से पूछा कि आप कोहली के भविष्य को लेकर क्या कहेंगे? इस पर आफरीदी ने इंग्लिश में सिर्फ 5 शब्दों में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा- It’s in his own hands (यह उसके अपने हाथ में है).

Advertisement

कोहली के शतक नहीं लगाने पर आफरीदी का जवाब

इसके बाद एक अन्य फैन ने पूछा, 'विराट कोहली ने एक हजार से भी ज्यादा दिनों से कोई शतक नहीं लगाया है. इस पर आप क्या मानना है?' इसके जवाब में आफरीदी ने लिखा, 'बड़े प्लेयर का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है.'

कोहली का शानदार रिकॉर्ड

वैसे यदि देखा जाए तो कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कोहली ने 2016 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वनडे क्रिकेट में कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही बनाया था.

पाकिस्तान के लिए चिंता पहले ही बढ़ चुकी है, क्योंकि शाहीन आफरीदी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. टीम में हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज हैं जिनसे कोहली को सावधान रहना होगा.

28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था. साथ ही वह मौजूदा जिम्बाब्वे दौरे पर वह टीम का पार्ट नहीं है. अब कोहली सीधे एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे. एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहा है और वह 11 सितंबर तक जारी रहेगा.

Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलना है. यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement