Shahid Afridi Corona: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना के बाद काफी कमजोर हो गए हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही ट्विटर के जरिए किया है. इसी के साथ आफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीजन से भी नाम वापस ले लिया है.
शाहिद आफरीदी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते अपना दर्द बयां किया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लिखा- पीएसएल से विदा लेता हूं. मेरा शरीर अभी गंभीर दर्द से गुजर रहा है.
लोअर बैक इंजुरी को बताया कारण
आफरीदी ने बताया कि वह लोअर बैक इंजुरी के कारण पीएसएल से हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पीएसएल को अच्छे खत्म करना चाहता था, लेकिन मेरी लोअर बैक की इंजुरी बहुत पुरानी है. इसी के साथ मैं पिछले 15 साल से खेल रहा हूं. अब यह चोट इतनी बढ़ गई है कि मेरे घुटने और पैर की उंगलियों तक में दर्द होता है. अब मेरे अंदर बर्दाश्त की हिम्मत खत्म हो गई है.
Good bye to PSL | My body is in serious painhttps://t.co/yyHWSibxlH
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 13, 2022
पीएसएल में सिर्फ तीन ही मैच खेले
दरअसल, आफरीदी ने 27 जनवरी को ही जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आफरीदी एक हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रहे. फिर ठीक होकर पीएसएल में हिस्सा लिया. आफरीदी इस बार पीएसएल में क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेले थे. कोरोना से ठीक होने के बाद आफरीदी ने पीएसएल में सिर्फ तीन ही मैच खेले. इसमें उन्होंने 3 विकेट झटके. एक बार उनकी बल्लेबाजी आई, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए.
दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए थे आफरीदी
आफरीदी का यह आखिरी पीएसएल सीजन रहा. संभवतः अब वह अगले सीजन से पीएसएल नहीं खेलेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट से आफरीदी ने तीन स्टेप में संन्यास लिया था. उन्होंने जुलाई 2010 में टेस्ट, वर्ल्ड कप के बाद 2015 में वनडे और फिर फरवरी 2017 में टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया था. आफरीदी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए थे. इससे पहले वे जून 2020 में पॉजिटिव हुए थे.
पहले कराची और फिर लाहौर में होंगे सभी मैच
पीएसएल 2022 का आगाज 27 जनवरी से हो गया है. टूर्नामेंट में खिताबी जंग लाहौर में 27 फरवरी को होगी. शेड्यूल के मुताबिक, इस बार पीएसएल में 6 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले जा रहे हैं. क्वालिफायर राउंड 23 फरवरी से शुरू होगा. इस सीजन के शुरुआती 15 मैच कराची के मैदान पर खेले जाएंगे. इसके बाद सभी मैच लाहौर में होंगे. क्वालिफायर राउंड और फाइनल भी लाहौर में ही होगा.