scorecardresearch
 

Shahid Afridi: शाहिद आफरीदी की पाकिस्तान क्रिकेट में फिर वापसी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद आफरीदी को सेलेक्शन कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है.

Advertisement
X
शाहिद आफरीदी (फाइल फोटो)
शाहिद आफरीदी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की एक बार फिर क्रिकेट में एंट्री हुई है. शाहिद आफरीदी इस बार क्रिकेटर नहीं बल्कि एक सेलेक्टर के रूप में सामने आए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को शाहिद आफरीदी को नेशनल सेलेक्शन कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. शाहिद आफरीदी के अलावा अब्दुल रज्जाक, राव इफ्तिकार अंजुम, हारून राशिद को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है. 

पाकिस्तान क्रिकेट में हाल ही में कई बदलाव हुए हैं, रमीज़ राजा को पीसीबी चीफ के पद से बर्खास्त किया गया था. जबकि नजम सेठी को पीसीबी चीफ बनाया गया था, उसके बाद अब सेलेक्शन कमेटी को भी बदल दिया गया है. 

पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के हाथों घर में टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मची हुई है और अब सेलेक्शन कमेटी में बड़े बदलाव कर दिए गए. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि शाहिद आफरीदी काफी अटैकिंग क्रिकेटर रहे हैं, उनके पास दो दशक का अनुभव है. शाहिद आफरीदी टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे और आने वाले दिनों में जो चुनौतियां आ रही हैं उसका सामना करने के लिए टीम को तैयार कर सकेंगे. शाहिद आफरीदी ने सेलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि पीसीबी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं काफी शुक्रगुजार हूं. हम फिर से टीम में बदलाव करेंगे और जीत की ओर अग्रसर होंगे. 

गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है. पाकिस्तान को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में उसके सामने लगातार कई चुनौतियां हैं. 

अगर शाहिद आफरीदी की बात करें तो वह पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं. शाहिद ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे में 8064 रन बनाए हैं, जबकि 99 टी-20 में 1416 रन उनके नाम हैं. शाहिद आफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी कई फ्रेंचाइजी लीग खेलते हुए नज़र आए हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement