scorecardresearch
 

लंका में धूम मचाएंगे शाहिद आफरीदी, PAK का ये बल्लेबाज भी LPL में खेलेगा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी और सरफराज अहमद आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे. यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से छह दिसंबर तक चलेगा.

Advertisement
X
Shahid Afridi (File photo)
Shahid Afridi (File photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे
  • आफरीदी को टीम का ‘आइकन खिलाड़ी’चुना गया
  • लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 14 नवंबर से होगा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी और सरफराज अहमद लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे, जिसे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक ने खरीदा था.

Advertisement

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने कराची में गॉल ग्लैडिएटर्स की जर्सी का अनवारण करते हुए यह घोषणा की. आफरीदी को टीम का ‘आइकन खिलाड़ी’ चुना गया और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने उमर को ट्विटर पर शुक्रिया कहा.

इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलने वाले 40 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘गॉल ग्लैडिएटर्स का आइकन खिलाड़ी बनकर गर्व है. मैं नदीम उमर भाई का शुक्रिया करना चाहता हूं और साथ ही उन्हें पाकिस्तान से एलपीएल में टीम खरीदने वाली पहली फ्रेंचाइजी बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं.’

लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 14 नवंबर से छह दिसंबर तक किया जाएगा और श्रीलंकाई बोर्ड ने लीग के सारे अधिकार बेच दिए हैं, जिसमें प्रसारण और मीडिया अधिकार शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement