पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी और सरफराज अहमद लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे, जिसे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक ने खरीदा था.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने कराची में गॉल ग्लैडिएटर्स की जर्सी का अनवारण करते हुए यह घोषणा की. आफरीदी को टीम का ‘आइकन खिलाड़ी’ चुना गया और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने उमर को ट्विटर पर शुक्रिया कहा.
Proud to be the icon player for Galle Gladiators. I want to thank Nadeem Omar bhai and also congratulate him for being the first franchise owner from Pakistan in the #LPL. I’ll be seeing you all in 🇱🇰#GalleGladiators #SriLankaCricket #IPGGroup #RoaringToGo #LankaPremierLeague
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 3, 2020
इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलने वाले 40 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘गॉल ग्लैडिएटर्स का आइकन खिलाड़ी बनकर गर्व है. मैं नदीम उमर भाई का शुक्रिया करना चाहता हूं और साथ ही उन्हें पाकिस्तान से एलपीएल में टीम खरीदने वाली पहली फ्रेंचाइजी बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं.’
लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 14 नवंबर से छह दिसंबर तक किया जाएगा और श्रीलंकाई बोर्ड ने लीग के सारे अधिकार बेच दिए हैं, जिसमें प्रसारण और मीडिया अधिकार शामिल हैं.