scorecardresearch
 

कश्मीर के उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमारा समर्थन किया: शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान और कश्मीर के उन सभी लोगों को धन्यवाद, जो यहां आए और हमारा समर्थन किया. बीसीसीआई को भी शुक्रिया.'

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

Advertisement

पाकिस्तान के क्रिकेट कैप्टन शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के विषय पर आने वाले चार या पांच दिनों के भीतर फैसला लेंगे. गौरतलब है कि भारत में चल रहे वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर हो चुका है.

सोचकर लेंगे संन्यास पर फैसला
शुक्रवार को मोहाली में हुए टूर्नामेंट के ग्रुप-2 के सुपर-10 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से मात दी. पिछले कुछ टूर्नामेंटों में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफरीदी काफी दबाव में हैं. अफरीदी ने कहा, 'जब मैं घर जाऊंगा, तो 4-5 दिनों के भीतर संन्यास संबंधित फैसला लूंगा. मैं अपने देश में इसकी घोषणा करूंगा. जो भी देश के लिए सही होगा, मैं उसके साथ जाऊंगा और अपनी फॉर्म को भी देखूंगा.'

तैयार नहीं थे मैच के लिए
कप्तान ने आगे कहा, 'मुझ पर मीडिया का दबाव है. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं फिट हूं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर नहीं. मैंने अपनी कप्तानी का खूब आनंद लिया है. टीम प्रबंधन, चयन समिति और शहरयार खान ने मेरी पूरी मदद की है.' अफरीदी का मानना है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्ण रूप से तैयार नहीं थे.

Advertisement

अफरीदी ने कहा, शुक्रिया कश्मीर
अफरीदी ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सच कहूं तो हम पर्याप्त रूप से तैयार नहीं थे. आखिरी चार ओवरों में हमने 40 रन दिए. मैं कोलकाता के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. पाकिस्तान और कश्मीर के उन सभी लोगों को धन्यवाद, जो यहां आए और हमारा समर्थन किया. बीसीसीआई को भी शुक्रिया.'

Advertisement
Advertisement