scorecardresearch
 

Shahid Afridi-Jay Shah: 'वे जो कहेंगे वही होगा...', जय शाह के IPL वाले बयान पर चिढ़ गए शाहिद आफरीदी

शाहिद आफरीदी 2008 के आईपीएल सीजन में भाग ले चुके हैं. अब आफरीदी ने जय शाह के दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
शाहिद आफरीदी और जय शाह
शाहिद आफरीदी और जय शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जय शाह के बयान से पाकिस्तान क्रिकेट में बेचैनी
  • अब पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने दिया बयान

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के बयान से पाकिस्तान क्रिकेटर्स की बेचैनी खुलकर सामने आ रही है. जय शाह ने कहा था कि अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो होगा. शाह ने यह भी कहा था कि भारतीय बोर्ड पहले ही आईसीसी के साथ इस पर चर्चा कर चुकी है.

Advertisement

जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रतिक्रिया सामने आई थी. पीसीबी  जुलाई में बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाएगी. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है. आफरीदी ने कहा कि भारत क्रिकेट का बाजार है, ऐसे में वे जो चाहेंगे वही होगा.

आफरीदी ने कही ये बात

समा टीवी के शो गेम सेट मैच में आफरीदी ने कहा, 'यह सब केवल बाजार और अर्थव्यवस्था को लेकर है. भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है. वे जो कहेंगे वही होगा.' आईपीएल के टीवी राइट्स डिज्नी स्टार, जबकि Viacom18 ने डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं. इस पूरे सौदे से बीसीसीआई को 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

ये था जय शाह का बयान

Advertisement

जय शाह ने पीटीआई से कहा था, 'बीसीसीआई को कभी नहीं लगा कि मीडिया राइट्स का बेस प्राइस बहुत ज्यादा है. यह समझना होगा कि साल 2018 में 60 मैच थे. अगले सत्रों में हमारे पास 410 मैच होंगे. आपको डिजिटल प्रभावों की भी जांच करने की आवश्यकता है. 2017 में लगभग 56 करोड़  डिजिटल दर्शक थे और 2021 में  यह संख्या 66.5 हो गई. आने वाले सालों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है.'

शाह ने बताया था, '2027 में आईपीएल में 94 मैच खेले जाएंगे, इस पहलू को लेकर हमने काम किया है. अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, ताकि सभी टॉप इंटरनेशनल क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्ड्स के अलावा आईसीसी के साथ भी इस बारे में चर्चा की है.'

आफरीदी ने लिया था 2008 में भाग

राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेने की इजाजत नहीं है. पाकिस्तानी प्लेयर्स ने केवल आईपीएल 2008 में भाग लिया था. तब शाहिद आफरीदी के अलावा सलमान बट्ट, शोएब अख्तर, कामरान अकमल और सोहेल तनवीर ने भी इस मेगा टी20 लीग में भाग लिया था.

 

Advertisement
Advertisement