पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी फाउंडेशन 'शाहिद अफरीदी फाउंडेशन' को बल्ला भेंट करने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का आभार जताया है. बल्ले की तस्वीर के साथ अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एएसएफाउंडेशनएन के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद आपके जैसे दोस्त और समर्थक सुनिश्चित करते हैं कि सभी के लिए उम्मीद जिंदा रहे.' शाहिद अफरीदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक हजारों लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं.
Thank you @imVkohli for your kind gesture in support of @SAFoundationN. Friends & supporters like you ensure #HopeNotOut for everyone pic.twitter.com/T6z7F2OYLb
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 1, 2017
अफरीदी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, तो भारतीय टीम ने कोहली की शर्ट उन्हें भेंट की थी, जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे. लंदन में नीलामी में यह शर्ट 3 लाख रुपये मे बिकी थी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने संदेश लिया था, 'शाहिद भाई के लिए, शुभकामनाएं, आपके खिलाफ खेलना हमेशा सुखद रहा.'
You're most welcome Shahid Bhai.. Wishing you and the @SAFoundationN all the luck for the upcoming events. ☺️ #HopeNotOut https://t.co/Rv1NNPJGC5
— Virat Kohli (@imVkohli) August 1, 2017
अफरीदी के इस ट्वीट का विराट कोहली ने भी स्वागत किया है. विराट ने एक ट्वीट कर अफरीदी के लिए लिखा, 'आपका बहुत स्वागत है शाहिद भाई. आपको और आपके शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के आने वाले कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं. कोहली का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20I मैच खेलना है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.