बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान कानपुर में 11 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच को स्टेडियम में बैठकर नहीं देख पाएंगे.
कानपुर पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार
ग्रीनपार्क में मैच देखने की इच्छा जताने वाले अभिनेता शाहरुख को जिला प्रशासन ने सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है. जिला प्रशासन का कहना है कि मैच वाले दिन ग्रीनपार्क और शहर की कानून व्यवस्था को संभालना चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में शाहरुख खान की सुरक्षा के इंतजाम कर पाना मुश्किल है.
शाहरुख ने जताई थी मैच देखने की इच्छा
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की ओर से कानपुर पुलिस से शाहरुख खान के लिए मैच देखने की अनुमति मांगी गई थी. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें मैच देखने की अनुमति नहीं दी गई. आपको बता दें कि शाहरुख ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की इच्छा जाहिर की थी.