टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद रिकवरी मोड में हैं और अब उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था, अब उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में होगा. ऋषभ के लिए क्रिकेट फैन्स दुआ कर रहे हैं, साथ ही कई सुपरस्टार भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है. बुधवार को ट्विटर पर जब शाहरुख खान फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे, इसी दौरान उनसे ऋषभ पंत को लेकर सवाल हुआ. फैन ने कहा कि ऋषभ पंत के लिए शुभकामनाएं भेजें.
शाहरुख खान ने इसपर कहा कि इंशाल्लाह, वो जल्द ही ठीक होंगे. ऋषभ एक फाइटर हैं और वह काफी सख्त हैं. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर के लिए शाहरुख खान का यह जवाब क्रिकेट फैन्स को सोशल मीडिया पर भा गया और यह ट्वीट वायरल हो गया.
Inshaallah he will be well soon. He is a fighter and a very tough guy. https://t.co/Z0aiecasPo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट किया गया
आपको बता दें कि बुधवार (4 जनवरी) को ही ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. कार एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत के सिर, पीठ, कलाई और घुटनों पर चोट आई है. ऋषभ पंत की लिंगामेंट सर्जरी होनी है, ऐसे में उन्हें अब मुंबई शिफ्ट किया गया है.
कार एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान से करीब 6 महीने दूर रह सकते हैं, बीसीसीआई अब उन्हें अपनी निगरानी में रखेगा. एक बार मुंबई शिफ्ट होने के बाद ऋषभ की हेल्थ को कुछ दिन ट्रैक किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड या अमेरिका भी भेजा जा सकता है.