scorecardresearch
 

Rishabh Pant: 'वो तो फाइटर है...', फैन ने ऋषभ पंत पर पूछा सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं. कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, शाहरुख ने ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बयान
शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बयान

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद रिकवरी मोड में हैं और अब उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था, अब उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में होगा. ऋषभ के लिए क्रिकेट फैन्स दुआ कर रहे हैं, साथ ही कई सुपरस्टार भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
 
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है. बुधवार को ट्विटर पर जब शाहरुख खान फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे, इसी दौरान उनसे ऋषभ पंत को लेकर सवाल हुआ. फैन ने कहा कि ऋषभ पंत के लिए शुभकामनाएं भेजें.

Advertisement

शाहरुख खान ने इसपर कहा कि इंशाल्लाह, वो जल्द ही ठीक होंगे. ऋषभ एक फाइटर हैं और वह काफी सख्त हैं. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर के लिए शाहरुख खान का यह जवाब क्रिकेट फैन्स को सोशल मीडिया पर भा गया और यह ट्वीट वायरल हो गया. 

ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट किया गया
आपको बता दें कि बुधवार (4 जनवरी) को ही ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. कार एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत के सिर, पीठ, कलाई और घुटनों पर चोट आई है. ऋषभ पंत की लिंगामेंट सर्जरी होनी है, ऐसे में उन्हें अब मुंबई शिफ्ट किया गया है.  

कार एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान से करीब 6 महीने दूर रह सकते हैं, बीसीसीआई अब उन्हें अपनी निगरानी में रखेगा. एक बार मुंबई शिफ्ट होने के बाद ऋषभ की हेल्थ को कुछ दिन ट्रैक किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड या अमेरिका भी भेजा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement