IND vs SA, ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम में ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. लेकिन घरेलू एवं आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके.
चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने नजरअंदाज किए गए युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है. चेतन शर्मा ने बताया कि वर्कलोड मैनेज करने के लिए आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
चेतन ने कहा, 'समिति ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले एम. शाहरुख खान (तमिलनाडु), रवि बिश्नोई (राजस्थान), हर्षल पटेल (हरियाणा), आवेश खान (मध्य प्रदेश) और ऋषि धवन (हिमाचल प्रदेश) के नामों पर चर्चा की. टीम प्रबंधन नियमित लोगों के वर्कलोड मैनेज करने के लिए इन खिलाड़ियों के नामों पर आने वाले समय में विचार करेगी.
जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में-
1. शाहरुख खान: शाहरुख खान ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए भाग लिया था. आईपीएल में शाहरुख ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.85 की औसत से 153 रन बनाए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में भी शाहरुख खान ने उपयोगी योगदान देकर तमिलनाडु को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था.
2. रवि बिश्नोई: इस लेग स्पिनर को आईपीएल 2020 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने अनुबंध किया था और उन्होंने 12 विकेट के साथ टूर्नामेंट का अंत किया. वह उस सीजन इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड जीतने के भी दावेदार थे. फिर साल 2021 सीजन में भी रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 12 विकेट चटकाए.
3. हर्षल पटेल: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए. इस दौरान हर्षल ने एक सीजन में सबसे विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली थी. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर्षल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था, जहां उन्होंने दो मुकाबलों में चार विकेट हासिल किए थे.
4. आवेश खान: इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए हिस्सा लिया था. इस दौरान आवेश 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. आवेश ने अब तक आईपीएल में 25 मैच खेलकर 25.82 की एवरेज से 29 विकेट चटकाए हैं.
5. ऋषि धवन: हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन विजय हजारे ट्रॉफी के 2021-22 सीजन में 458 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, आठ मैचों में 17 विकेट लेकर वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. धवन इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान वह 3 वनडे एवं एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं.