India Vs West Indies: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मिली हार के बाद टीम इंडिया अपनी रणनीति पर नए तरीके से विचार करने पर मजबूर हुई है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ से इसका आगाज़ हो सकता है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और ऑलराउंडर की तलाश जारी है, ऐसे में दो नाम सामने आए हैं जिन्हें जल्द ही टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि धवन और शाहरुख खान को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. घरेलू टूर्नामेंट में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए दोनों को आजमाया जा सकता है.
माना जा रहा है कि ऋषि धवन को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि शाहरुख खान टी-20 टीम में फिनिशर की भूमिका मिल सकती है. शाहरुख खान ने अपनी टीम तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में काफी मदद की थी और छक्का लगाकर फाइनल जीता था.
जबकि हिमाचल प्रदेश ने ऋषि धवन की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की थी. विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि धवन ने 458 रन बनाए और 17 विकेट भी लिए. यही कारण है कि हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा की गैर-मौजूदगी में उन्हें आजमाया जा सकता है.
टीम इंडिया ने हाल ही में वेंकटेश अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मौका दिया था, लेकिन उन्होंने कोई खास छाप नहीं छोड़ी. ऐसे में माना जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर को अभी टी-20 टीम तक ही सीमित रखा जा सकता है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया जा सकता है.