scorecardresearch
 

Shakib Al Hasan Controversy & Fights: मारने की धमकी, हत्या का आरोप... जानिए शाकिब अल हसन से जुड़े बड़े विवाद

भारतीय टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट से एक दिन पहले गुरुवार (26 सितंबर) को ही बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी टीम को एक तगड़ा झटका दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. शाकिब का हमेशा ही विवादों से नाता रहा है. उन्होंने एक बार स्टेडियम में दर्शक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी.

Advertisement
X
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन.

Shakib Al Hasan Controversy & Fights: बांग्लादेश टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच 280 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. जबकि दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

Advertisement

मगर उससे एक दिन पहले यानी गुरुवार (26 सितंबर) को ही बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी टीम को एक तगड़ा झटका दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है.

इसके साथ ही शाकिब ने कहा कि अगर उनका बोर्ड उनके लिए स्वदेश में विदाई मैच का आयोजन नहीं करता है तो फिर भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. यानी एक लिहाज से टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. शाकिब का हमेशा ही विवादों से नाता रहा है. उन्होंने एक बार स्टेडियम में दर्शक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी.

शाकिब पर अपने देश में मर्डर का आरोप

शाकिब पर अपने देश में हत्या का आरोप भी लगा है. दरअसल, शाकिब को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया. तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा. शाकिब उनकी ही पार्टी से सांसद थे.

Advertisement

बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी एक प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी.

शाकिब के अलावा बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया गया था. शाकिब इस मामले में 28वें, जबकि फिरदौस 55वें आरोपी है. अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोग शामिल हैं. करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं.

ऐसा रहा है शाकिब का क्रिकेट करियर

2007 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले स्पिन ऑलराउंडर शाकिब ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 242 विकेट लिए और 2551 रन बनाए हैं. वह फ्रेंचाइजी लीग खेलना जारी रखेंगे. शाकिब ने 69 टेस्ट मैच में 4453 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं. वनडे में शाकिब ने 247 मैच खेले, जिसमें 7570 रन बनाए और 317 विकेट झटके हैं.

करियर में शाकिब के साथ जुड़े विवाद इस तरह हैं...

मैथ्यूज को कराया टाइम आउट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में मुकाबला खेला गया था. मैच में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया. ऐसे में 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है. दरअसल, विकेट के बाद मैथ्यूज बैटिंग के लिए आए थे.

Advertisement

क्रीज पर आते ही उन्हें पता चला कि उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूटा हुआ था. उन्होंने दूसरा हेलमेट लाने के लिए इशारा किया, तभी शाकिब अल हसन ने टाइम आउट के लिए अपील कर दी. इस पर नियमानुसार फील्ड अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. इस पर शाकिब की जमकर आलोचना हुई थी.

लाइव टीवी पर किया अभद्र इशारा

शाकिब को 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ढाका वनडे मैच खेलते हुए ही प्रतिबंध झेलना पड़ा था. उन पर तीन वनडे मैचों का बैन और 3 लाख बांग्लादेशी टके का जुर्माना झेलना पड़ा था. मैच में 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब 24 रन बनाकर आउट हुए थे.

इस पर कमेंटेटर्स ने कुछ कमेंट किए. इसी बीच कैमरा पवेलियन में बैठे शाकिब की ओर आया तो उन्होंने एक बेहद अभद्र इशारा किया. इस कारण उन्हें तीखी आलोचना के साथ-साथ प्रतिबंध और जुर्माने का भी सामना करना पड़ा.

अंपायर को मारने के लिए करीब आए थे

ढाका प्रीमियर लीग 2021 में एक मैच के दौरान शाकिब ने स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था. वो अंपायर को मारने तक आ गए थे.

हालांकि उन्होंने बाद में इसे 'मानवीय त्रुटि' बताते हुए माफी मांग ली थी. दरअसल, गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने LBW की अपील की थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया था. तब शाकिब ने स्टम्प्स पर लात मारी और अंपायर को मारने उनके बेहद करीब तक आ गए थे.

Advertisement

दर्शक को बल्ले से मारने की धमकी दी

2010 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच खेला गया था. इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे शाकिब 92 रनों पर खेल रहे थे. तभी साइट स्क्रीन के पास कोई दर्शक गतिविधि कर रहा था. अंपायर जब उसे रोकने में असफल रहे तो शाकिब खुद वहां दौड़कर गए और दर्शक को बल्ले से मारने की धमकी देने लगे थे. साथ ही उसे अपशब्द भी कहे थे. मुकाबले के बाद मैच रेफरी ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था.

पत्नी को परेशान करने वाले शख्स पर हमला

2014 का भी एक ऐसा विवाद रहा है, जिसके कारण शाकिब काफी चर्चाओं में रहे थे. तब इस ऑलराउंडर ने अपनी पत्नी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक शख्स पर कथित तौर पर हमला कर दिया था. ये घटना शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान हुए बारिश की वजह से हुए ब्रेक के दौरान हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement